22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : कल्ला केंद्रीय अस्पताल में महिला सुरक्षाकर्मियों का विरोध प्रदर्शन

आसनसोल : इसीएल के कल्ला सेंट्रल अस्पताल में कार्यरत डेप्यूटी मैनेजर (सेक्यूरिटी) मेजर के राम प्रसाद के महिला सुरक्षा कर्मी को फोन पर कुप्रस्ताव देने के प्रतिवाद में महिला सुरक्षाकर्मियों, स्थानीय लोगों एवं तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में सोमवार को जमकर हंगामा मचाया. पीड़िता ने इसकी शिकायत सीएमसी (प्रभारी) तथा आसनसोल नॉर्थ थाना में […]

आसनसोल : इसीएल के कल्ला सेंट्रल अस्पताल में कार्यरत डेप्यूटी मैनेजर (सेक्यूरिटी) मेजर के राम प्रसाद के महिला सुरक्षा कर्मी को फोन पर कुप्रस्ताव देने के प्रतिवाद में महिला सुरक्षाकर्मियों, स्थानीय लोगों एवं तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर में सोमवार को जमकर हंगामा मचाया. पीड़िता ने इसकी शिकायत सीएमसी (प्रभारी) तथा आसनसोल नॉर्थ थाना में की.
आरोप लगा कि मेजर अन्य महिला सुरक्षा कर्मियों को भी हमबिस्तर होने का प्रस्ताव दे चुके हैं. परन्तु लोक लाज से किसी से शिकायत नहीं की. परंतु इस बार सभी ने मिल कर आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का निर्णय लिया.
पुलिस अधिकारी आरोपी मेजर राम प्रसाद को पूछताछ के लिए थाने ले गये. कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कहा कि सूचना मिली है. जांच कमेटी गठित कर दी गयी है. रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला
पीड़िता ने कहा कि 13 जनवरी को अस्पताल में सेकेंड शिफ्ट ड्यूटी के दौरान 4.15 बजे मेजर के राम प्रसाद ने उन्हें फोन किया. महिला और पुरूष सुरक्षा कर्मियों के लोकेशन की जानकारी ली.
उसने बताया कि वह मेल मेडिकल वार्ड के गेट पर तैनात है. मेजर ने उसे कल्ला स्थित अपने आवास पर बुलाया. साथ ही हमबिस्तर होने का कुप्रस्ताव दिया. पीड़िता ने फोन काट दिया.
मेजर ने उसे लगातार पांच बार कॉल किया और प्रस्ताव देता रहा. पीडिता ने मोबाइल फोन का स्पीकर ऑन कर महिला सहकर्मियों को मेजर का कुप्रस्ताव सुनाया और कॉल रिकॉर्डिंग कर ली. पीड़िता ने कहा कि वह दो बच्चों की मां और विवाहिता है. सहकर्मियों ने सोमवार को अस्पताल के सीएमएस से शिकायत करने का निर्णय लिया.
क्या हुआ दिन भर
सोमवार की सुबह पीडिता ने कल्ला अस्पताल के सीएमएस (आइसी) को शिकायत पत्र सौंप कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. अस्पताल में प्रदर्शनकारियों ने आरोपी मेजर को तुरंत बर्खास्त करने और कड़ी कार्रवाई की मांग की.
तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के उपाध्यक्ष अरूप मंडल, शंभू गांगुली, बापन मंडल, फाल्गुनी मंडल आदि ने कहा कि ऐसे लोगों के कारण महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. जिस अधिकारी पर अस्पताल की सुरक्षा का दायित्व हो जब वही अपने अधीनस्थ कर्मियों का शारीरिक शोषण करे तो महिलाएं किस पर भरोसा करेंगी?
क्या है प्रबंधन का तर्क
अस्पताल की सीएमएस (आइसी) डॉ रत्ना चटर्जी ने कहा कि शिकायत मिलने पर उसे वरिय अधिकारियों तक भेजा जायेगा. शिकायत सही होने पर उचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. आरोपी मेजर ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें