- बीते शुक्रवार को आयकर विभाग ने दस राइस मिलों में की थी जांच
- अन्नदाता राईस मिल से टीम ने किये 1.30 करोड़ रुपये नगद बरामद
Advertisement
रानीगंज : मिले एक करोड़ नगद, 1.25 करोड़ के जेवर
बीते शुक्रवार को आयकर विभाग ने दस राइस मिलों में की थी जांच अन्नदाता राईस मिल से टीम ने किये 1.30 करोड़ रुपये नगद बरामद रानीगंज : रानीगंज के निवासी तथा उद्योगपति पवन केजरीवाल के आवास और कार्यालय पर बीते शुक्रवार को आयकर विभाग की छापेमारी में एक करोड़ रुपया नगद तथा 1.25 करोड़ रुपये […]
रानीगंज : रानीगंज के निवासी तथा उद्योगपति पवन केजरीवाल के आवास और कार्यालय पर बीते शुक्रवार को आयकर विभाग की छापेमारी में एक करोड़ रुपया नगद तथा 1.25 करोड़ रुपये मूल्य के जेवर बरामद हुये.
आयकर विभाग के अनुसार इसी दिन बर्दवान में कुल दस राईस मिलों पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी. जिसमें अन्नदाता राईस मिल से छापेमारी टीम ने 1.30 करोड़ रुपये नगद बरामद किया. दोनों ही स्थलों से सारी जेवरात व नगदी जब्त की गयी.
आयकर विभाग (अनुसंधान) यूनिट छह कोलकाता के निदेशक गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी हुई. आयकर विभाग (अनुसंधान) आसनसोल के सहायक निदेशक कलपेश सोनी और आयकर विभाग (अनुसंधान) दुर्गापुर के सहायक निदेशक बागेश्वर अपनी टीम के साथ इस अभियान में शामिल थे. दो दिनों तक यह छापेमारी चली थी.
सनद रहे कि रानीगंज के प्रसिद्ध कोयला व्यवसायी सह प्रमोटर विशाल चौधरी उर्फ रिंकू चौधरी तथा उनके पार्टनर पवन केजरीवाल के आवास, कार्यालय तथा संस्थानों में बीते शुक्रवार को आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की थी.
अधिकारियों ने कहा था कि जांच पूरी होने के बाद ही कोई टिप्पणी की जा सकती है. रानीगंज, आसनसोल, गिरिडीह तथा कोलकाता में जांच होने के दावे किये गये थे.
आयकर विभाग के कोलकाता संभाग के अधिकारियों के दल ने शुक्रवार की सुबह से जांच शुरू की थी. अभियान में कुल 120 अधिकारियों तथा कर्मियों के शामिल थे. अधिकारी व कर्मचारियों ने विशाल चौधरी तथा उनके पार्टनर पवन केजरीवाल के आवास, कार्यालय तथा प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापेमारी की थी.
ज्ञात हो कि विशाल चौधरी कोयला व्यवसाय से जुड़े रहे हैं. आयकर विभाग के अनुसार छापेमारी इसी व्यवसाय से हुई आय को केंद्रित कर की गई है. श्री चौधरी ने सीमेंट उद्योगपति श्री केजरीवाल के साथ कोयला व्यवसाय के साथ रियल स्टेट का भी व्यवसाय शुरू किया है.
आयकर विभाग ने बताया कि श्री केजरीवाल के घर से एक करोड़ रुपया नगद और सवा करोड़ रुपये की ज्वेलरी बरामद हुई है. नगदी और ज्वेलरी का कोई हिसाब न दिखा पाने के कारण उसे जप्त किया गया है. उन्हें नोटिस जारी की गई है. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement