Advertisement
बर्नपुर : बाबा श्याम के भक्तिरस में डूबी इस्पात नगरी बर्नपुर, गूंजते रहे जयकारे
बर्नपुर : श्री श्री 1008 बालाजी महाराज की असीम अनुकम्पा तथा ब्रहम्लीन गुरूवर गोपीराम जोशी की अनुप्रेरणा ने गुरूवर पवन भाई जोशी के सानिध्य में रविवार को नरसिंहबांध बालाजी धाम से पांच हजार छोटे निसान के साथ भव्य हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकाली गयी. इसमें हजारो की संख्या में महिलाएं, पुरूष तथा बच्चे शामिल हुये. निशान […]
बर्नपुर : श्री श्री 1008 बालाजी महाराज की असीम अनुकम्पा तथा ब्रहम्लीन गुरूवर गोपीराम जोशी की अनुप्रेरणा ने गुरूवर पवन भाई जोशी के सानिध्य में रविवार को नरसिंहबांध बालाजी धाम से पांच हजार छोटे निसान के साथ भव्य हनुमान ध्वजा पदयात्रा निकाली गयी. इसमें हजारो की संख्या में महिलाएं, पुरूष तथा बच्चे शामिल हुये. निशान ध्वजा यात्रा में 11 बड़े निसान शामिल थे. आकर्षक झांकियां भी शामिल थी.
निसान यात्रा नरसिंहबांध बालाजी धाम से निकलकर बस स्टैंड, बारी मैदान तक पहुंची. विवेकानंद प्रतिमा को पार्षद विनोद यादव ने पगड़ी पहनाई. उसके पश्चात् पुन: निशान पदयात्रा स्टेशन रोड होकर शिवस्थान मंदिर में पहुंची. वहां गुरूवरों ने कुछ मिनट विश्राम किया. पुन: निसान यात्रा त्रिवेणी मोड की ओर रवाना हुयी.
त्रिवेणी मोड से स्कॉव गेट, गैलेक्सी मॉल, कोर्ट मोड, घड़ी मोड, एसबी गोराई रोड, बुधा मोड, बीसी कॉलेज मोड, पुरनिया तालाब होकर नरसिंह बांध बालाजी धाम पहुंची कर समाप्त हुयी. राजस्थान के सिकर से घोड़ा तथा ऊट का नृत्य मंगाया गया था. जो कि निसान यात्रा के साथ आगे आगे चल रहा था. राजस्थानी नृत्यांगनाओ ने पारंपरिक राजस्थानी लोक संगीत पर खाट के उपर चढ़कर तथा ऊंट पर चढ़ कर नृत्य किया. घोड़ा संगीत की धुन पर थिरक रहा था.
दृश्य देखने के लिये सड़क के दोनों ओर भीड़ जमा थई. राजस्थानी लोक संगीत पर नृत्य करती नृत्यांगनाएं भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र बनी रही. निसान के साथ निकली विभिन्न प्रकार की झांकियां शिव की अराधना में लीन मुनि, हाथो में पर्वत उठाये उडते हुये हनुमान, हंसो के रथ पर सवार बजरंग वली आदि को देखने के लिये बर्नपुर बस स्टैंड से लेकर त्रिवेणी मोड तक सडक के दोनो किनारो पर दर्शको की भीड थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement