Advertisement
दुर्गापुर : दिसंबर के चौथे सप्ताह से बढ़ा ठंड का प्रकोप
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर में दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. ठंड के कारण सुबह के समय कुहासा छाया रहता है. शाम के समय ओस गिरने से भी ठंड का अहसास ज्यादा होने लगा है. ठंड का प्रकोप बढ़ने के बाद शहर के बाजारों में चाय के ठेलों में […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर में दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है. ठंड के कारण सुबह के समय कुहासा छाया रहता है. शाम के समय ओस गिरने से भी ठंड का अहसास ज्यादा होने लगा है.
ठंड का प्रकोप बढ़ने के बाद शहर के बाजारों में चाय के ठेलों में भी सर्दी दूर भगाने के लिए लोगों को चाय की चुस्कियां लेते हुए देखा जा सकता है. ठंड के दस्तक के साथ ही ऊनी वस्त्रों से बाजार गर्म हो गया है. लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी में जुटे हैं.
विक्रेताओं ने भी कई तरह के नये डिजाइन व वैराइटी के ऊन व परिधान मंगा लिये हैं. बाजारों में ऊनी स्वेटरों व जैकेट की मांग बढ़ गई है. शहर के बेनाचिति बाजार के दुकानदार रंजन राय ने बताया कि ओसवाल, मिलेनियम, फेदर आदि के साथ-साथ इस बार ऊन में चार मग व सनफ्लावर विशेष रूप से मंगाया गया है.
सर्दी के मद्देनजर महिलाएं स्टॉल खरीदना अधिक पसंद कर रही है. बाजार में 100 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक स्टॉल, 200-1500 रूपये तक शाल व 500 रूपये से 1000 रूपये तक जर्सियां व स्वेटर उपलब्ध है. सर्द मौसम को देखते हुए कंबल की दुकानें जगह-जगह सजने लगी हैं.
पिछले वर्ष की तुलना में गर्म कपड़ों की कीमत बढ़ने से अभी खुदरा खरीददारी में तेजी नहीं आई है. लेकिन, कॉटन के मुकाबले सिथेटिक कंबलों की कीमत कम होने से इनकी मांग बढ गई है. खासकर रंग-बिरंगे कोरियाई कंबल ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
स्थानीय व्यवसायी राधेश्याम जी बताते हैं कि बाजार में रूई के अलावा सिंथेटिक के दाम बढ़ने से रजाइयों के दाम बढ गये हैं. वर्तमान समय में पोलिएस्टेबल और एक्रिलिक से बने कंबलों की मांग बढ़ी है. हालांकि, ये भी मंहगे हुए हैं. फिर भी रजाई के मुकाबले डेढ़ से दो सौ रुपये सस्ते हैं. सिंथेटिक रूई के मूल्य में 25-30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.
इसी अनुपात में रजाई मंहगी हो गई है. बाजार में रूई 145-150 रुपये किलो तक बिक रही है. सस्ती क्वालिटी वाली कॉवर व होजरी वेरायटी की ¨सथेटिक रूई भी 40 प्रतिशत तक मंहगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement