15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल : भाजपा कर्मियों की गिरफ्तारी से रोष, हॉट्टन रोड चौक जाम, पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की

बस यात्रियों, निवासियों की परेशानी के मद्देनजर आंदोलन किया स्थगित हत्याकांड के मुख्य आरोपी सैफुल की गिरफ्तारी के लिए दिया अल्टीमेटम सात दिनों में गिरफ्तारी न होने पर जिलास्तरीय वृहद आंदोलन की चेतावनी आसनसोल : भाजपा कर्मी संदीप घोष हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में दो दिन पहले पुलिस उपायुक्त […]

  • बस यात्रियों, निवासियों की परेशानी के मद्देनजर आंदोलन किया स्थगित
  • हत्याकांड के मुख्य आरोपी सैफुल की गिरफ्तारी के लिए दिया अल्टीमेटम
  • सात दिनों में गिरफ्तारी न होने पर जिलास्तरीय वृहद आंदोलन की चेतावनी
आसनसोल : भाजपा कर्मी संदीप घोष हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के समर्थन में दो दिन पहले पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) कार्यालय के समक्ष हंगामा करने तथा पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की करने के आरोप में दुर्गापुर थाना पुलिस ने शनिवार की रात्रि जिले के विभिन्न थाना इलाकों से 11 भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की.
इसके विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को बीएनआर स्थित रविंद्र भवन मोड से रैली निकाली तथा हॉट्टन रोड चौक पर सड़क जाम किया.
रवींद्र भवन से निकली रैली बीएनआर मोड से शुरू होकर चेलीडांगा, गिरजा मोड होते हुए हॉट्टन रोड मोड पहुंची. चौराहे पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तार कर्मियों की रिहाई तथा हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांगों के समर्थन में सड़ जाम कर दिया. सड़क पर बैठ कर जमकर नारेबाजी शुरू हो गई.
पहले पुलिस अधिकारियों ने समझा-बुझा कर और बाद में बल प्रयोग कर भाजपा कार्यकर्ताओं को सड़क से हटाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों तथा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई.
कई भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर मौजूद रैलिंग से टकराकर गिर गये. परंतु भाजपा कार्यकर्ता सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए. लगभग 25 मिनट के पथावरोध के बाद भाजपा जिलाध्यक्ष लखन घुरूई ने यात्रियों एवं राहगीरों को हो रही परेशानियों का हवाला देते हुए आंदोलन समाप्त किया.
उन्होंने पुलिस प्रशासन को सात दिनों के अंदर कांकसा के रूपगंज के बूथ अध्यक्ष संदीप हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद सैफुल को गिरफ्तार करने और निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार न करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सात दिनों में अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो भाजपा कार्यकर्ता जिले में वृहद आंदोलन करने को बाध्य होंगे.
नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष श्री घुरूई ने कहा कि कांकसा के रूपगंज के बूथ अध्यक्ष व निर्दोष भाजपा कार्यकर्ता संदीप के हत्यारोपी मोहम्मद सैफूल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के पास समय तथा संसाधन नहीं है.
परंतु निर्दोष भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस आधी रात को सक्रिय हो उठती है. उन्होंने कहा कि हत्यारोपी सैफुल की गिरफ्तारी के लिए जिला कार्यकर्ताओं ने 21 दिसंबर को दुर्गापुर के डीसीपी कार्यालय का घेराव किया था.
उस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई थी. पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के घर में तोड़फोड़ की है और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया है. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पुलिस की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं.
भाजपा जिला महासचिव अपूर्व हाजरा, सभापति सिंह, एसएन लांबा, जिला उपाध्यक्ष उपासना उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष बापी साहा, मदन मोहन चौबे, सुब्रत मिश्र, विवेकानंद भट्टाचार्या, शंभुनाथ गुप्ता, सुष्मिता दास आदि उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel