Advertisement
आसनसोल : नौ में से सात पर महिला निर्वाचित, जिला परिषद भवन में कर्माध्यक्षों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की नौ स्थायी समिति में से सात स्थायी समिति में कर्माध्यक्ष का पद महिला सदस्यों को मिला. गुरुवार को जिला परिषद भवन में जिप कर्माध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सदस्यों द्वारा पूर्व निर्धारित सूची के आधार पर कर्माध्यक्षों के नाम का प्रस्ताव किया गया. किसी ने इसका विरोध […]
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिला परिषद की नौ स्थायी समिति में से सात स्थायी समिति में कर्माध्यक्ष का पद महिला सदस्यों को मिला. गुरुवार को जिला परिषद भवन में जिप कर्माध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. सदस्यों द्वारा पूर्व निर्धारित सूची के आधार पर कर्माध्यक्षों के नाम का प्रस्ताव किया गया. किसी ने इसका विरोध नहीं किया और सभी कर्माध्यक्ष निर्विरोध जीते.
पीठासीन अधिकारी के रूप में अतिरिक्त जिलाशासक (विकास) सह जिला परिषद की अतिरिक्त कार्यपालक अधिकारी कस्तूरी विश्वास की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. जिला परिषद के सचिव तापस मंडल, जिला पंचायत ग्रामीण विकास अधिकारी, जिप के 17 में से 15 सदस्य अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, उपाध्यक्ष समीर विश्वास, मुनमुन दास, अनुभा चक्रबर्ती, ज्योति कुमार ग्वाला, सुजीत मुखर्जी, चुमकी मुखर्जी, विष्णुदेव नोनिया, मिनती हाजरा, तापस चक्रबर्ती, बकुल मण्डल, मिठू सौमंडल खान, मोहम्मद अरमान, कैलाशपति मण्डल, पूजा माडी, सालानपुर पंचायत समिति (पंस)की अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, रानीगंज पंस अध्यक्ष विनोद नोनिया, पाण्डवेश्वर पंस अध्यक्ष मदन बाउरी, जामुड़िया पंस अध्यक्ष प्रदीप कुमार, दुर्गापुर फरीदपुर पंस अध्यक्ष श्रीमती हेम्ब्रम, बाराबनी पंस अध्यक्ष माला बाउरी, अंडाल पंस अध्यक्ष लखी टुडू उपस्थित थी.
जिप सदस्य असीत सिंह और जिप सदस्य कालोबरन मंडल उपस्थित नहीं थे. चुनाव के बाद सभी कर्माध्यक्षों को आधिकारिक रूप से उनका पद मिला और उनको कार्य के लिए कक्ष दिया गया. सभी कर्माध्यक्षों को उनके कक्ष में जिप अध्यक्ष श्रीमति बाउरी, अतिरिक्त जिलाशासक श्रीमति विश्वास ने बधाई दी.
किन्हें क्या क्या विभाग मिला
जिला परिषद में नौ स्थायी समिति में निर्माण व परिवहन स्थायी समिति के कर्माध्यक्ष जिप अध्यक्ष सुभद्रा बाउरी, जनस्वास्थ्य व परिवेश स्थायी समिति का कर्माध्यक्ष कालोबरन मण्डल, कृषि सिंचाई व सहकारिता स्थायी समिति की कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रबर्ती, शिक्षा, संस्कृति, सूचना व क्रीड़ा स्थायी समिति की कर्माध्यक्ष बकुल मंडल, शिशु व नारी विकास, जनकल्याण व राहत स्थायी समिति की कर्माध्यक्ष मिनती हाजरा, वन व भूमि संस्कार स्थायी समिति की कर्माध्यक्ष पूजा माडी, मत्स्य व प्राणी सम्पद विकास की कर्माध्यक्ष चुमकी मुखर्जी, खाद्य व वितरण स्थायी समिति के कर्माध्यक्ष सुजीत मुखर्जी और लघु उद्योग, विद्युत स्थायी समिति के कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान बने. कर्माध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत सभी कर्माध्यक्षों को उनका कार्यालय दे दिया गया.
80 फीसदी कर्माध्यक्ष महिला बनी
महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार लगातार मुहिम चला रही है. पश्चिम बर्दवान जिला परिषद में इसका मिसाल देखने को मिला. जिला परिषद की नौ स्थायी समिति में गुरुवार को चुनाव हुआ. सभी कर्माध्यक्ष निर्विरोध चुने गये. पार्टी आला कमान के निर्देश पर नौ स्थायी समिति में से साथ स्थायी समिति की कर्माध्यक्ष का पद महिला सदस्यों को मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement