22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : एक के छोटे सिक्के को चलन में लाने को चेंबर करेगा लोगों को जागरूक

दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में इन दिनों एक रुपये के छोटे साइज के सिक्के एवं दस रुपये के सिक्के लोगों द्वारा नहीं लिये जा रहे हैं. इस कारण कई सारे व्यापारियों के पास लाखों का सिक्का जमा हो गया है. इन सिक्कों को लेकर आए दिन लोगों में विवाद देखा जा […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर व इसके आसपास के इलाके में इन दिनों एक रुपये के छोटे साइज के सिक्के एवं दस रुपये के सिक्के लोगों द्वारा नहीं लिये जा रहे हैं. इस कारण कई सारे व्यापारियों के पास लाखों का सिक्का जमा हो गया है. इन सिक्कों को लेकर आए दिन लोगों में विवाद देखा जा रहा है. प्रशासन इस मुद्दे को लेकर चुप्पी साधे हुये हैं.
इलाके में सिक्को की इन समस्याओ को सुलझाने के लिये दुर्गापुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने जागरूकता फैलाने का बीड़ा उठाया है. इस बाबत दुर्गापुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव भोला भगत ने बताया कि सिक्के को लेकर लोगों के दिलों में कई तरह की बातें बैठ गई हैं. इस कारण लोग एक और दस के सिक्के लेने से कतरा रहे हैं. सिक्कों के बाजार में अचल हो जाने के कारण स्थिति काफी खराब हो गई है.
एक ओर दुकानदारों के पास सिक्कों का ढेर जमा हो गया है, वहीं दूसरी ओर सिक्के लेकर बाजार गये लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. सिक्के लेने से इनकार करना भारतीय मुद्रा का अपमान है.
ऐसा करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती. उन्होंने बताया कि सिक्को को लेकर चेम्बर की ओर से दुकानदारों को जागरूक किया जायेगा. इसके तहत इलाके में माइकिंग कराई जायेगी. आगामी आठ से शनिवार से शिविर लगाकर और दुकान-दुकान जाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. ग्राहकों को भी अपने स्तर पर समझाया जायेगा. इससे सिक्के को लेकर हो रही दिक्कतें समाप्त हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें