Advertisement
ग्रेफाइट इंडिया प्लांट में बाहरी लोगों की नियुक्ति पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूटा, कारखाना के गेट पर हंगामा
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत ग्रेफाइट इंडिया प्लांट में बाहरी लोगों की नियुक्ति किये जाने से स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज निवासियों ने बुधवार को प्लांट के गेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. लोगों के हंगामा से प्लांट में आने-जाने वाले श्रमिकों में भय और दहशत व्याप्त हो गया. सूचना पाकर […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के कोकओवेन थाना अंतर्गत ग्रेफाइट इंडिया प्लांट में बाहरी लोगों की नियुक्ति किये जाने से स्थानीय निवासियों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज निवासियों ने बुधवार को प्लांट के गेट के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया. लोगों के हंगामा से प्लांट में आने-जाने वाले श्रमिकों में भय और दहशत व्याप्त हो गया.
सूचना पाकर कोकओवेन थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत करने का प्रयास किया. स्थानीय तृणमूल नेता मनोज मुखर्जी, श्रीनिवास गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया एवं प्रबंधन को इस मामले में हस्तक्षेप कर स्थानीय लोगों को नियुक्त करने की मांग रखी. प्रदर्शन कर रहे लोगों में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थीं. प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि प्रबंधन स्थानीय लोगों को नियुक्त ना कर बाहरी लोगों को नियुक्त कर रहा है.
पिछले कुछ महीनों में करीब 50 की संख्या में बांकुड़ा, वीरभूम, आसनसोल के बाहरी लोगों को प्लांट में नियुक्त किया गया है जबकि प्लांट बनने के समय स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियुक्ति का आश्वासन दिया था. लेकिन प्रबंधन अब स्थानीय युवकों को नियुक्त नहीं कर रहा है. प्रबंधन को स्थानीय लोगों की बहाली करनी होगी अन्यथा इलाके के लोग आंदोलन जारी रखेंगे. लोगों के प्रदर्शन को देखते हुये स्थानीय प्रबंधन ने स्थानीय लोगों को नियुक्त करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement