Advertisement
लापता छात्र का शव कैनल से बरामद, पड़ोसी मित्र के साथ रविवार को निकला था घर से, घटना के बाद से पड़ोसी मित्र व उसका परिवार फरार
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत हाटजन इलाके के गोरझडा स्थित कैनल ब्रिज के निकट पुलिस ने सोमवार सुबह छह बजे लापता छात्र शेख फरहाद का शव बरामद किया. सिउड़ी बेनीमाधवपुर स्कूल में पांचवीं का छात्र फरहाद रविवार दोपहर से ही लापता था. घटना के संबंध में पिता नूर मोहम्मद ने बताया कि […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत हाटजन इलाके के गोरझडा स्थित कैनल ब्रिज के निकट पुलिस ने सोमवार सुबह छह बजे लापता छात्र शेख फरहाद का शव बरामद किया. सिउड़ी बेनीमाधवपुर स्कूल में पांचवीं का छात्र फरहाद रविवार दोपहर से ही लापता था.
घटना के संबंध में पिता नूर मोहम्मद ने बताया कि रविवार दोपहर जब वे घर लौटे तो पुत्र को नहीं देख आसपास उसकी तलाश शुरू की.
पता चला कि फरहाद को पड़ोस का ही उसका मित्र शाहरुख खान अपने साथ ले गया है. शाम को शाहरूख घर लौट आया था लेकिन फरहाद का कुछ पता नहीं था. शाहरूख से पूछने पर वह कुछ भी बताने से इनकार कर रहा था. खोज बिन के क्रम में फरहाद का चप्पल व साइकिल कैनल के पास मिला. लेकिन फरहाद का कुछ पता नहीं चल पा रहा था.
गोताखोरों को बुलाकर तलाशी करायी गयी लेकिन कोई कुछ पता नहीं चला. सुबह कैनल ब्रिज के पास फरहाद का शव तैरता पाया गया. घटना के बाद पड़ोसी शाहरुख खान तथा उसके परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गये हैं. हत्या है या दुर्घटना इस पर मृतक फरहाद के पिता कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. इलाके में शोक का माहौल है. शव को पुलिस ने बरामद कर सिउड़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement