Advertisement
दुर्गापूजा के दौरान बीमार लोगों को इलाज में नहीं होगी परेशानी, आइएमए के 37 डॉक्टर रहेंगे उपलब्ध
आसनसोल : दुर्गापूजा के दौरान शिल्पांचल में आपातकालीन चिकित्सा परिसेवा एवं गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की आसनसोल शाखा से जुड़े 37 चिकित्सकों की टीम आपातकालिन परिसेवा प्रदान करेंगी. संघ की आसनसोल शाखा के सदस्यों ने बैठक कर आपातकालिन चिकित्सा टीम में शामिल सदस्यों की सूची तैयार कर ली […]
आसनसोल : दुर्गापूजा के दौरान शिल्पांचल में आपातकालीन चिकित्सा परिसेवा एवं गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की आसनसोल शाखा से जुड़े 37 चिकित्सकों की टीम आपातकालिन परिसेवा प्रदान करेंगी. संघ की आसनसोल शाखा के सदस्यों ने बैठक कर आपातकालिन चिकित्सा टीम में शामिल सदस्यों की सूची तैयार कर ली है. संघ सदस्यों ने पूजा के दौरान आपातकालिन चिकित्सा स्थितियों के दौरान चिकित्सकीय सहायता के लिए हेल्प लाईन नंबर भी जारी कर दिये हैं.
ये नंबर हैं-
9434038750, 9434705516, 9083254822 तथा 9832165173. किसी भी दुर्घटना, गंभीर अवस्था की स्थिति में हेल्पलाईन नंबरों पर कॉल कर चिकित्सकीय परामर्श व परिसेवाएं ली जा सकेंगी. आपातकालिन चिकित्सा टीम में चार मुख्य चिकित्सकों के अलावा फिजिशियन, ऑर्थो सर्जन, नेत्र विशेषज्ञ एवं नेत्र सर्जन, सर्जन, गायनोकोलोजिस्ट, नेत्र-नाक-जीभ (इएनटी) के सर्जन एवं शिशु रोग विशेषज्ञों को शामिल किया गया है.
टीम में शामिल मुख्य चिकित्सकों में डॉ पीसी माजी, डॉ एके सेन, डॉ एमआर अमीन, डॉ बी मंडल शामिल हैँ. इनके अलावा टीम चिकित्सकों में फिजिशियन एन चटर्जी, एस बनर्जी, सुभाष भगत, पीके बनर्जी, पीएस गुप्ता, एनके दत्ता, एस दत्ता, ओर्थो सर्जन में बी दासगुप्ता, एस माइती, बीसी दास, केबी घोष, पीके महंता, नेत्र चिकित्सक एवं सर्जन में रतन गोन, सुरजीत घोष, अरिता सेन, सर्जन में पी बनर्जी, जयंत खान, आफताब हुसैन, वी कुमार, आर आमीन, गायनोकोलोजिस्ट में सब्यसाची गुप्ता, आरएम लाल, बीके साहा, दुर्गा रॉय, जयश्रंकर साहा, पीसी माजी, इएनटी में आरसी मल्लिक, एमके सेन, एसके बासू, बी मंडल, शिशु रोग विशेषज्ञों में एके घोष, एके अश, एके घटक को शामिल किया गया है.
हेल्प लाइन नंबर
09434038750, 09434705516,
09083254822 तथा 09832165173
आइएमए सदस्यों ने कहा कि पूरे बंगाल में दुर्गापूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है. जिसका सभी पूरे साल प्रतीक्षा करते है. इसको लेकर प्रत्येक महिला पुरूष योजना बनाते हैं. उन्होंने कहा कि त्योहारों के दिन शिल्पांचल के अधिकांश अस्पतालों एवं निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों, मेडिकल स्टॉफ के छुट्टी में चले जाने से भयावह स्थिति हो जाती है. उन्होंने कहा कि पूजा के दिनों में बहुत से लोग नशाकर एवं ट्रॉफिक नियमों की अवहेलना कर वाहन चलाते हैं जिस कारण गंभीर दुर्घटनाएं होती हैं.
पूजा में शहर के गंभीर बीमारियों हृदय रोग, किडनी रोग, लिवर व अन्य गंभीर बिमारियों से जूझ रहे मरीजों को विशेष चिकित्सकीय निगरानी की जरूरत पडती है. परंतु चिकित्सकों के शहर में उपलब्ध न रहने से मरीजों के लिए घातक स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शहर के अधिकांश पैथोलॉजी और औषधालय भी पूजा में बंद रहते हैं और स्टॉफ के छुट्टी पर चले जाने से अस्वस्थ मरीज की टेस्ट भी नहीं हो पाने से मरीज की जान पर बन पडती है.
स्थिति को ध्यान में रखते हुए आइएमए ने त्योहारों के दौरान शहर में चिकित्सकीय सेवा बहाल रखने और जरूरत के अनुरूप सेवा देने के लिए टीम बनाकर कार्य करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अनुभवी चिकित्सक टीम के साथ शहर में मौजूद रहेंगे और हेल्प लाइन पर आने वाले जरूरतों के अनुसार सेवा प्रदान करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement