30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोंगी बाबाओं के चक्कर में न पड़ें, करायें इलाज

आसनसोल : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग ने सेनरेले रोड स्थित सेंट्रम मॉल परिसर में ‘परिवर्तनशील विश्व में युवा एवं मानसिक स्वास्थ्य’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. विभाग के अध्यापक सह कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ रोशन लाल देवांगन, केएनयू के परामर्श व सकारात्मक मनोविज्ञान […]

आसनसोल : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के एप्लाइड साइकोलॉजी विभाग ने सेनरेले रोड स्थित सेंट्रम मॉल परिसर में ‘परिवर्तनशील विश्व में युवा एवं मानसिक स्वास्थ्य’ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. विभाग के अध्यापक सह कार्यक्रम के मुख्य संयोजक
डॉ रोशन लाल देवांगन, केएनयू के परामर्श व सकारात्मक मनोविज्ञान केंद्र के संयोजक सह कार्यक्रम के संयोजक शुभव्रत पोद्दार, सह संयोजक उर्वी मुखर्जी, टीएमसीपी यूनियन के आदर्श शर्मा, कृष्णेंदू पॉल व विभाग के छात्र-छात्राएं शामिल थे. विभागीय छात्र-छात्राओं ने नाटक का मंचन कर लोगों को मानसिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों के व्यवहार में होने वाले बदलाव एवं उसके उपचार के संबंध में जानकारियां दीं.
नाटक के जरिये मानसिक बीमारों के साथ बेहतर व्यवहार करने पर जोर दिया गया. मुख्य संयोजक श्री देवांगन ने कहा कि वर्तमान समय में आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक कारणों से हर उम्र के लोगों में तनाव बढता जा रहा है. बदलती जीवन शैली एवं व्यस्ततम दिनचर्या के कारण भी लोग तनाव का शिकार हो रहे हैँ. उन्होंने कहा कि तनाव से पीडित व्यक्ति को खुद पता नहीं होता कि वह तनावग्रस्त है.
वह धीरे-धीरे अवसाद में चला जाता है. उन्होंने कहा कि अधिकतर तनाव और अवसादग्रस्त लोगों को उनके परिजन मनोचिकित्सकों के पास न ले जाकर झाड़फूंक और ढोंगी बाबाओं के चक्कर में पड़कर मरीज को और परेशान करते हैं. ऐसी स्थितियों से निबटने के लिये लोगों को जागरूक करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें