23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखाड़ों में हथियार, प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर रहेगी रोक, पंडालों के सामने पानी, बालू की पर्याप्त व्यवस्था रखने की हिदायत

जामुड़िया : जामुड़िया थाना में दुर्गापूजा, महावीर अखाड़ा, कालीपूजा एवं दीपावली को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक मे शांति कमेटी के सदस्यों के अलावा क्षेत्र की विभिन्न पूजा कमेटियों तथा अखाड़ा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. एसीपी सेंट्रल आलोक मित्रा ने कहा कि जामुड़ियावासी सभी पर्व, त्यौहार आपसी भाईचारा का परिचय […]

जामुड़िया : जामुड़िया थाना में दुर्गापूजा, महावीर अखाड़ा, कालीपूजा एवं दीपावली को लेकर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक मे शांति कमेटी के सदस्यों के अलावा क्षेत्र की विभिन्न पूजा कमेटियों तथा अखाड़ा कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. एसीपी सेंट्रल आलोक मित्रा ने कहा कि जामुड़ियावासी सभी पर्व, त्यौहार आपसी भाईचारा का परिचय देते हुये शांतिपूर्वक मनाते हैं. उन्हें विश्वास है कि जामुड़िया के लोग इस वर्षभी पूजा में भाईचारगी, शांतिप्रियता की मिसाल पेश करेंगे.
जामुड़िया थाना प्रभारी पार्थ घोष ने कहा कि इस वर्ष महावीर अखाड़ा में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन, प्रतिमा विसर्जन के डीजे तथा तेज ध्वनि वाले पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसका पालन सभी पूजा, अखाड़ा कमेटियां करेंगे. पूजा कमेटियों को पंडाल के पास पानी, बालू की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा गया है. नियमों का पालन करते हुये शांतिपूर्ण ढंग से अखाड़ा निकालने वाली कमेटियों को पुरस्कृत किया जायेगा.
जामुड़िया बोरों एक के चेयरमैन शेख शानदार ने कहा कि बोरो कार्यालय की ओर से साफ-सफाई का पूरा ध्यान दिया जायेगा. प्रत्येक पूजा कमेटी को प्रतिदिन एक टैंकर पानी उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में एसीपी( सेंट्रल) ट्राफिक सुभाष राय, सीआई चन्द्रशेखर दास, श्रीपुर फांड़ी प्रभारी लक्खी नारायण दे, चुरूलिया फाड़ी प्रभारी कार्तिक चन्द्र भुई, केंदा फांड़ी प्रभारी मलय दास, जामुड़िया ट्राफिक ओसी चित्तोष मंडल, पूर्णशशि राय, साधन राय, चुरूलिया प्रधान सुलेखा मंडल, प्रदीप मुखर्जी, जहीर आलम, अजय खेतान, पवन अग्रवाल, जयप्रकाश डोकानिया, मुस्तफिज हसन, मीर आजम खान, शेख दिलदार, संतोष सिंह तथा बोरो एक के सभी पार्षद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें