Advertisement
मरीचकोटा में जलापूर्ति के लिए तापस का अनशन शुरू
आसनसोल : वार्ड संख्या 20 अंतर्गत मरिचकोटा ग्राम में विगत 17 दिनों से पीएचइडी स्तर से जल सप्लाई बंद रहने के विरोध में अब तक के प्रशासनिक प्रयासों को विफल एवं नाकाफी बताते हुए तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा ने मरिचकोटा ग्राम मोड में शुक्रवार से आमरन अनशन आरंभ किया. […]
आसनसोल : वार्ड संख्या 20 अंतर्गत मरिचकोटा ग्राम में विगत 17 दिनों से पीएचइडी स्तर से जल सप्लाई बंद रहने के विरोध में अब तक के प्रशासनिक प्रयासों को विफल एवं नाकाफी बताते हुए तृणमूल आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू के ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल सिन्हा ने मरिचकोटा ग्राम मोड में शुक्रवार से आमरन अनशन आरंभ किया.
हालांकि शनिवार को सदर महकमा शासक प्रलय रॉय चौधरी के नेतृत्व में एगड़ा तथा मरीचकोटा के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक प्रस्तावित है. उसमें स्थानीय विधायक सह पीएचइडी मंत्री मलय घटक के भी शामिल रहने की संभावना है.
श्री सिन्हा ने कहा कि मरीचकोटा, सुइडी, रघुनाथबाटी संलग्न ग्रामों में पेयजल आपूर्ति आरंभ किये जाने एवं मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच सुलह की पहल के दौरान पार्षद श्रावणी मंडल एवं ग्रामीणो पर हमले में शामिल एथोडा ग्राम के भाजपा एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी न होने तक वे अनशन जारी रखेंगे.
उन्होंने कहा कि विगत 17 दिनों से मामले के सुलह को लेकर पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि स्तर से किये गये सारे प्रयास विफल एवं नाकाफी हैं. अनशन को जायज बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों की मांगें उच्च प्रशासनिक अधिकारियों एवं कोलकाता के नवान्न भवन तक पहुंचेंगीं और जल्द कार्रवाई हो सकेगी. उन्होंने कहा कि बंगाल का बहुप्रतिक्षित त्योहार दुर्गापूजा सामने है. दुर्गापूजा जैसे त्योहार में पेयजल के बिना ग्राम में पूजा नहीं हो सकेगी.
उन्होंने स्थानीय पार्षद की पहल पर नगर निगम स्तर से रोजाना भेजे जा रहे चार पांच पेय जल टेंकर को नाकाफी बताते हुए कहा कि दस हजार की आबादी वाले ग्राम में पांच टेंकर से लोगों की जरूरत पूरा करना संभव नहीं है. मामले को लेकर उनके स्तर से राज्य के श्रम, विधि व पीएचई मंत्री मलय घटक, मेयर जितेंद्र तिवारी, अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, जिलाशासक शशांक सेठी, पुलिस आयुक्त एलएन मीना, सदर महकमाशासक प्रलय रॉय चौधरी को पत्र लिख कर सूचित किया गया है.
ज्ञात हो कि मरिचकोटा व निकटवर्ती ग्राम में एथोडा ग्राम स्थित पीएचई के पानी टंकी के पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति होती है. पाइप लाईन में खराबी होने की शिकायत पर मरम्मत के लिए एथोडा ग्राम पहुंचे पीएचई कर्मियों को एथोडा ग्रामवासियों ने मरम्मत करने से रोक दिया.
स्थानीय पार्षद श्रावणी मंडल ने इस सदर्भ में कहा कि एथोडा ग्रामवासी पंचायत इलाके से पौर निगम इलाके में पेयजल की आपूर्ति नहीं होने देने की जिद पर अड़े हैं. मामले को लेकर दोनों गांवों के बीच सुलह के मुद्दे पर पुलिस प्रशासन स्तर से भी बैठक कर प्रयास किया गया. परंतु बैठक बेनतीजा रही. तृणमूल के राजा गुप्ता, प्रदीप गीरी, संजय पासवान व बडी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement