Advertisement
साल के अंत तक जिले के 210 डाकघरों में आइपीपीबी सेवा
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले के 210 पोस्ट ऑफिसों में दिसंबर माह के अंत तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक परिसेवा आरंभ कर दी जायेगी. प्रथम चरण में आसनसोल प्रधान डाक घर, सांता बस्ती, काला झरिया, धर्मपुर पोस्ट ऑफिस, आसनसोल कोर्ट पोस्ट ऑफिस में पेमेंट बैंक परिसेवा आरंभ कर दी गयी है. आसनसोल प्रधान डाक घर […]
आसनसोल : पश्चिम बर्दवान जिले के 210 पोस्ट ऑफिसों में दिसंबर माह के अंत तक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक परिसेवा आरंभ कर दी जायेगी. प्रथम चरण में आसनसोल प्रधान डाक घर, सांता बस्ती, काला झरिया, धर्मपुर पोस्ट ऑफिस, आसनसोल कोर्ट पोस्ट ऑफिस में पेमेंट बैंक परिसेवा आरंभ कर दी गयी है.
आसनसोल प्रधान डाक घर के निचले तल्ले स्थित आइपीपीबी के शाखा प्रबंधक निलय दास ने कहा कि जिले के 210 पोस्ट ऑफिसों में पेमेंट बैंक परिसेवा आरंभ करने के लिए आसनसोल पोस्टल डिवीजन एक एवं दो के 90 पोस्ट ऑफिसों के 65 डाक कर्मियों को मुख्यालय के निर्देशानुसार प्रशिक्षित किया गया है.
आंतरिक एवं मास्टर प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षु डाक कर्मियों को पेमेंट बैंक खोलने की तकनीकी जानकारियां, पेमेंट बैंक की योजनाओं, पेमेंट कार्ड इंस्टॉलेशन प्रक्रिया, भुगतान प्रक्रियाएं आदि की जानकारी दी. बाकी डाक घरों के डाक कर्मियों को भी प्रशिक्षित किये जाने की प्रक्रिया चल रही है.
प्रशिक्षण पूरा कर चुके डाक कर्मियों से संबंधित डाक घरों में पेमेंट बैंक परिसेवा आरंभ करने के तहत तकनीकी मशीनरी कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर व बैंकिंग संबंधित उपकरण व डाक कर्मियों एवं ग्रामिण डाक सेवकों को एंड्रोएड फोन भेजे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि दुर्गापुर संलग्न डाक घरों के कर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है.
बर्नपुर टाउनशिप से हटायी गयी अवैध गुमटी
बर्नपुर. बर्नपुर टाउनशीप स्थित केएस टाइप सड़क किनारे अवैध रुप से स्थापित गुमटी को पुलिस के सहयोग से गुरूवार को हटाया गया. बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी सचिव सुरेन्द्र सिह ने बताया कि दोपहर के समय कुछ लोग अवैध तरीक़े से गुमटी लगाकर बांस से घेराबंदी कर रहे थे. उन्होंने उनको रोकने का प्रयास किया. उनकी बातो को अनसुनी करने पर पुलिस को बुलाया गया. मामले की जानकारी टाउन विभाग के अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद गुमटी हटा दी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement