Advertisement
पुरी का चर्चित जगन्नाथ मंदिर दिखेगा दुर्गापुर में
दुर्गापुर : इस्पात नगरी के सबसे पुराने और बिग बजट वाली पूजा में शामिल नवारुण सार्वजनिक दुर्गापूजा इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजन कर रही है. वर्ष 1967 से दुर्गापूजा शुरू की गई है. हर वर्ष बड़े ही धूम-धाम से इसका आयोजन होता है. पूजा कमेटी के सहायक सचिव निहार रंजन पाल ने बताया की […]
दुर्गापुर : इस्पात नगरी के सबसे पुराने और बिग बजट वाली पूजा में शामिल नवारुण सार्वजनिक दुर्गापूजा इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजन कर रही है. वर्ष 1967 से दुर्गापूजा शुरू की गई है. हर वर्ष बड़े ही धूम-धाम से इसका आयोजन होता है. पूजा कमेटी के सहायक सचिव निहार रंजन पाल ने बताया की इस वर्ष आयोजन का 51वां वर्ष है.
इसकी तैयारी कई महीने पहले से शुरू कर दी गई है. पुरी के भगवान जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण हो रहा है. उन्होने बताया कि कारीगर मंदिर का हू-ब-हू प्रारूप बना रहे हैं. पंडाल के निर्माण में बांस, प्लाई, थर्मोकोल सहित कई उपकरण का उपयोग किया जा रहा है. विधुत सज्जा पर भी विशेष ध्यान दिया गया है. नई नई वेराइटी की लाइट की व्यवस्था की गई है.
पूजा स्थल पर विशाल मेला का भी आयोजन किया जायेगा. सुरक्षा के लिए मेला प्रांगण में पुलिस कैंप, दमकल कर्मियों की तैनाती रहेगी तथा प्राथमिक चिकित्सा की भी व्यवस्था रहेगी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राज्य पुलिस, निजी सुरक्षा कर्मी और स्वयंसेवक की तैनाती की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement