Advertisement
मृत्युंजय सभाधिपति, शुभाशिष बने सह सभाधिपति
बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला परिषद ऑडिटोरियम प्रांगण में गुरूवार को उत्सवी माहौल में बांकुडा जिलापरिषद बोर्ड का गठन किया गया. बांकुडा के इतिहास में पहली बार आदिवासी सम्प्रदाय से मृत्युंजय मुर्मू को सभाधिपति पद के लिये शपथ ली. सुभाशिष बटव्वल को सह सभाधिपति की जिम्मेदारी मिली है. तालडांगरा विधानसभा के विधायक समीर चक्रवर्ती ने सभाधिपति […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा जिला परिषद ऑडिटोरियम प्रांगण में गुरूवार को उत्सवी माहौल में बांकुडा जिलापरिषद बोर्ड का गठन किया गया. बांकुडा के इतिहास में पहली बार आदिवासी सम्प्रदाय से मृत्युंजय मुर्मू को सभाधिपति पद के लिये शपथ ली. सुभाशिष बटव्वल को सह सभाधिपति की जिम्मेदारी मिली है. तालडांगरा विधानसभा के विधायक समीर चक्रवर्ती ने सभाधिपति एवं सहसभाधिपति के नामों की घोषणा की.
आदिवासी संस्कृति एवं परंपरा के बीच नव सभाधिपति को सम्मानित किया गया. सामारोह में राज्यसभा सांसद शांतनी सेन, पंचायत एवं पीएचई विभाग के मंत्री श्यामल सांतरा, भूतपूर्व सभाधिपति अरूप चक्रवर्ती, विधायक अरूप खां, विधायक शम्पा दरीपा, सांसद सौमित्र खां, विधायक सपन बाउरी, विधायक वीरेंद्रनाथ टुडू, बांकुड़ा नगरपालिका के वाइस चैयरमैन दिलीप अग्रवाल, जिलाशासक डॉ उमाशंकर एस, बांकुड़ा एसपी कोटेश्वर राव सह नये निर्वाचित जिलापरिषद बोर्ड के के सदस्य उपस्थित थे.
सभाधिपति मृत्युंजय मुर्मू ने कहा कि सबके सहयोग से कार्य निष्पादित किये जायेंगे. आगामी दिनों में बांकुडा जिले को एक आदर्श जिले के तौर पर प्रतिष्टित करने की कोशिश करूंगा एवं विकास कार्य को आगे बढ़ाऊंगा. इस विशेष अवसर को यादगार बनाते हुए सामारोह प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement