Advertisement
हिंदी देश की एकता, अखंडता की भाषा
रानीगंज/बांकुड़ा : मेजिया थर्मल पावर में आयोजित हिंदी पखवाडा के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय कवि बलराम श्रीवास्तव, गौरव चौहान, दिनेश सिंह गूककज, श्यामल मुजुमदार, नरकंकाल उपस्थित थे. सभी ने अपनी अपनी कविताओं का पाठ किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुये पानागढ़ छावनी […]
रानीगंज/बांकुड़ा : मेजिया थर्मल पावर में आयोजित हिंदी पखवाडा के समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय कवि बलराम श्रीवास्तव, गौरव चौहान, दिनेश सिंह गूककज, श्यामल मुजुमदार, नरकंकाल उपस्थित थे.
सभी ने अपनी अपनी कविताओं का पाठ किया. समापन समारोह को संबोधित करते हुये पानागढ़ छावनी के कर्नल अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी बहुभाषी संस्कृति एवं बहुआयामी राष्ट्र हिंदुस्तान को एक सूत्र में पिरोने वाली एकमात्र संवृत परिष्कृत संस्कृत व सहज भाषा है. उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही है कि हिंदी जो आने वाले समय में विश्व की अग्रणी भाषाओं की सूची में शामिल होने जा रही है, आज विकास व प्रतिस्पर्धा की हूर में हम भारतवासी क्यों हिंदी को दरकिनार कर दूसरे राष्ट्रभाषा की भाव को अपना रहे हैं.
हिंदी भारत की एकता, अखंडता की भाषा है. मुख्य अभियंता चंद्रशेखर त्रिपाठी ने कहा कि आज विश्व के अनेकों देश में हिंदी बोली, पढ़ी जाती है. यह एक समृद्ध भाषा है. भारतीय संस्कृति की समर्पित भाषा हिंदी है. यह भाषा भारतीय मूल के के लोगों के बीच आत्मीयता के संबोध सूत्र स्थापित कर देश को समृद्ध बनाने में भूमिका निभा रही है.
वरिष्ठ अभियंता बीरबल ने कर्मियों से कहा कि दैनिक कार्यों में हिंदी का उपयोग करें. हिंदी का प्रचार प्रसार करें. कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने परियोजना में वर्षभर हिंदी में कार्यक्रम कार्यशाला संगोष्ठी आदि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज यह भाषा मात्र किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरे देश की आत्मा की भाषा है. मौके पर पखवाड़ा के दरमियान विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए उपस्थित विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement