Advertisement
बांकुड़ा में भी मोमो ने किया आतंकित
बांकुड़ा. ब्लू व्हेल के बाद बांकुड़ावासी अब मोमो गेम से आतंकित हैं. सोमवार शाम को जिले के गंगाजलघाटी थाना अंतर्गत गोविंदधाम ग्राम के निवासी मृण्मय सिंह के व्हाट्सएप पर मोमो गेम खेलने का चैलेंज आया. फ़ोटो एवं आधार कार्ड प्रमाण पत्र के रूप मांगा गया. मृण्मय ने फोटो तो दे दिया लेकिन आधार कार्ड नंबर […]
बांकुड़ा. ब्लू व्हेल के बाद बांकुड़ावासी अब मोमो गेम से आतंकित हैं. सोमवार शाम को जिले के गंगाजलघाटी थाना अंतर्गत गोविंदधाम ग्राम के निवासी मृण्मय सिंह के व्हाट्सएप पर मोमो गेम खेलने का चैलेंज आया. फ़ोटो एवं आधार कार्ड प्रमाण पत्र के रूप मांगा गया. मृण्मय ने फोटो तो दे दिया लेकिन आधार कार्ड नंबर की इंट्री नहीं दी.
मृण्मय ने कहा कि खेल में जानलेवा चैलेंज दिये जा रहे थे. संदेह होने पर उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. बांकुडा के एसपी सुखेंदु हीरा ने कहा जिले में मोमो गेम का आतंक छाया हुआ है. तीन जगहों से इसकी शिकायती मिली है. उन्होंने बताया कि बरजोड़ा में एक बालिका ने परीक्षा में अच्छे मार्क्स नहीं ला पाने पर अपनी हताशा को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इसके बाद उसके साथ मोमो गेम खेलने के लिये उसे चैलेंज किया गया.
ओंदा में भी हताश विवाहित महिला को गेम संचालकों ने शिकार बनाने की कोशिश की. इस महिला ने भी अपनी हताशा को सोशल मीडिया पर सबके साथ शेयर किया था. हालांकि एसपी गंगाजलघाटी की घटना को मोमो गेम्स से नहीं जोड़ कर देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि आतंकित होने की जरूरत नहीं है. हताशा, निराशा संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट न करने की उन्होंने हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement