Advertisement
हेमोफेलिया सोसाइटी के दुर्गापुर चैप्टर की टीम पीड़ितों से मिली
आसनसोल : हेमोफेलिया सोसाइटी के दुर्गापुर चेप्टर के टीम सदस्यों ने कुल्टी और बराकर में जाकर हेमोफेलिया पीड़ित परिवारों के रहन-सहन और दिनचर्या के बारे में जानकारी ली. सोसाइटी के अजय रॉय ने कहा कि हेमोफेलिया पीड़ित दो बच्चों की मां अनिता केसरी ने सोसाइटी सदस्यों के सामने अपना दर्द और चुनौतियों को रखा. दो […]
आसनसोल : हेमोफेलिया सोसाइटी के दुर्गापुर चेप्टर के टीम सदस्यों ने कुल्टी और बराकर में जाकर हेमोफेलिया पीड़ित परिवारों के रहन-सहन और दिनचर्या के बारे में जानकारी ली. सोसाइटी के अजय रॉय ने कहा कि हेमोफेलिया पीड़ित दो बच्चों की मां अनिता केसरी ने सोसाइटी सदस्यों के सामने अपना दर्द और चुनौतियों को रखा.
दो पीड़ित बच्चों की मां सुधा शर्मा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि बचपन में उनके बड़े बेटे के बांये आंख की रोशनी चली गयी. उन्होंने कहा कि भारत में इसका पर्याप्त और प्रभावी इलाज के अभाव के कारण बहुत से लोग प्रभावित हैं. सोसाइटी सदस्यों ने पास-पड़ोस के लोगों को लिफ्लेट वितरित कर हेमोफेलिया रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी दी. दोनों परिवार के बच्चों को सोसाइ्रटी सदस्यों ने राखी बांधी. सदस्यों ने पीड़ित परिवारों को स्वयं सरल तरीके से इंजेक्शन लगाने की पद्धति बतायी.
श्री रॉय ने कहा कि बराकर के गरीब सब्जी विक्रेता एवं हेमोफेलिया से पीड़ित युवक शिव बर्नवाल ने भी अपने जीवन और चुनौतियों के बारे में अपने अनुभव बताये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement