Advertisement
आसनसोल क्लब चुनाव में चार नामांकन रद्द
आसनसोल : आसनसोल क्लब के वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 की कार्यकारिणी समिति के चयन के लिए स्कूटनी के बाद प्रत्या शियों की अंतिम सूची जारी की गयी. निर्वाचन कमेटी के चेयरमैन डॉ जेके खंडेलवाल, सदस्य सतीश कुमार सेठ, सुरेन्द्र कमानी ने जांच प्रकिया पूरी होने के बाद अंतिम सूची जारी की. जिसके तहत सुभाष अग्रवाल, […]
आसनसोल : आसनसोल क्लब के वर्ष 2018-19 तथा 2019-20 की कार्यकारिणी समिति के चयन के लिए स्कूटनी के बाद प्रत्या शियों की अंतिम सूची जारी की गयी. निर्वाचन कमेटी के चेयरमैन डॉ जेके खंडेलवाल, सदस्य सतीश कुमार सेठ, सुरेन्द्र कमानी ने जांच प्रकिया पूरी होने के बाद अंतिम सूची जारी की. जिसके तहत सुभाष अग्रवाल, मनीष कुमार बगरिया, मुकेश अग्रवाल, सोभन बसु के नामांकन को प्रस्तावको के गैर भुगतान के आधार पर रद्द कर दिया गया.
23 सदस्यो के नामो की सूची जारी की गयी. जिसमें अध्यक्ष के लिए डॉ रविकांत झा, रणवीर सिंह भरारा (जीतू), सचिन्द्र नाथ राय (सचिन), उपाध्यक्ष के लिए विनोद कुमार बागड़िया, गुरूचरण सिंह (भरारा), बबलू आरोडा उर्फ जितन्द्र सिंह, सचिव के लिए अरूण गोपालका, लोकेश्वर पांडे, कोषाध्यक्ष के लिए आनंद अग्रवाल (गुट्टू), समिति के सदस्य के लिए नरसिंह अग्रवाल, नितिन कुमार अग्रवाल, राहुल कुमार अग्रवाल (रॉकी), संजय अग्रवाल, तापस चटर्जी, सुनित दास, राजेश कुमार गावरी, राकेश गोपालिका, काजल कर्मकार, सी शंकर नारायण (मुरली), गुरजीत सिंह मागो (राजू), धर्मेन्द्र कुमार साव (पिंटू), सुखविंदर सिंह (बट्टा), तरनजीत सिंह वाधवा (जित्ती) आदि के नाम शामिल हैं. दो वर्षों के लिए गठित होनेवाली कार्यकारिणी समिति के चयन के लिए निर्वाचन आगामी आठ सितंबर को होगा. निर्वाचन के मतों की गणना नौ अगस्त को होगी. चयनित सदस्यो को लेकर 11 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement