31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज 500 प्रतिभागी लगायेंगे निशाना

आसनसोल : चांदमारी स्थित आसनसोल राइफल क्लब के शूटिंग रेंज में तृतीय इस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2018 और प्रथम इस्ट जोन एवं नॉर्थ इस्ट जोन इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप 2018 का उदघाटन राज्य के श्रम, विधि व पीएचई मंत्री मलय घटक ने किया. नेशनल राईफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सह वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन […]

आसनसोल : चांदमारी स्थित आसनसोल राइफल क्लब के शूटिंग रेंज में तृतीय इस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2018 और प्रथम इस्ट जोन एवं नॉर्थ इस्ट जोन इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप 2018 का उदघाटन राज्य के श्रम, विधि व पीएचई मंत्री मलय घटक ने किया. नेशनल राईफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सह वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष सह चैंपियनशिप के आर्गनाइजिंग चेयरमैन वीके ढल्ल, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, वेस्ट बंगाल राईफल एसोसिएशन के सीनियर उपाध्यक्ष सह चैंपियनशिप के निदेशक अशोक चटर्जी, वेस्ट बंगाल राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह चैंपियनशिप के उप निदेशक सुजीत बोस, चैंपियनशिप के सांगठनिक सचिव संदीप सामंत, आसनसोल राइफल क्लब के रेंज ऑफिसर सह चैंपियनशिप के सहायक संगठन सचिव अनुपम पांडे आदि उपस्थित थे. चैँपियनशिप में इस्ट जोन एवं नॉर्थ इस्ट जोन से 500 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
मंत्री श्री घटक ने चैंपियनशिप के आयोजन के लिए श्री ढल्ल को धन्यवाद देते हुये कहा कि वे कोलकाता से इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये हैं. प्रतियोगिता न सिर्फ प्रतियोगियों को एक मंच देता है बल्कि देश विदेश के शूटरों को खींचकर आसनसोल लाता है. श्री घटक ने क्लब के विस्तार के लिये श्री ढल्ल से कहा कि वे विस्तृत रिपोर्ट उन्हें सौंपे. वे क्लब के शूटिंग रेंज को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिये पांच से छह एकड़ जमीन आवंटित करायेंगे.
श्री ढल्ल ने कहा कि आसनसोल राइफल क्लब का लगातार ढांचागत विस्तार किया जा रहा है. क्लब एवं शूटिंग रेंज का आधुनिकिकरण एवं विस्तार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने चैंपियनशिप में शामिल होने वाले प्रतियोगियों की सफलता की कामना की. प्रतियोगिता में प्रतियोगी एयर राइफल, एयर पिस्टल, 10 मीटर, 20 मीटर, 50 मीटर, 100 मीटर के कुल नौ इवेंट्स में प्रतियोगी निशाना लगायेंगे. प्रतियोगियों को तीन ग्रुप में बांटा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें