30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : चुनाव तालिका की पहली सप्लीमेंट्री

अगले साल जनवरी में होगी प्रकाशित आसनसोल : एक सितम्बर 2018 से जिले में आरम्भ हो रहे समरी रिवीजन इलेक्ट्रोरल रोल (एसआरईआर) के कार्य की तैयारियों को लेकर जिलाशासक शशांक सेठी ने शनिवार को समीक्षात्मक बैठक की. अतिरिक्त जिलाशासक (जेनरल) अरिन्दम राय, सदर आसनसोल के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, दुर्गापुर के महकमा शासक डॉ श्रीकांत […]

अगले साल जनवरी में होगी प्रकाशित
आसनसोल : एक सितम्बर 2018 से जिले में आरम्भ हो रहे समरी रिवीजन इलेक्ट्रोरल रोल (एसआरईआर) के कार्य की तैयारियों को लेकर जिलाशासक शशांक सेठी ने शनिवार को समीक्षात्मक बैठक की.
अतिरिक्त जिलाशासक (जेनरल) अरिन्दम राय, सदर आसनसोल के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी, दुर्गापुर के महकमा शासक डॉ श्रीकांत पाली, जिला के चुनाव प्रभारी सौम्य चटर्जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
जिलाशासक श्री सेठी ने कहा कि बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार चर्चा की गयी. एक सितम्बर से आरम्भ हो रहे एसआरईआर के कार्य के लिए 20 अगस्त सोमवार से नौ विधानसभा क्षेत्र के नौ इलेक्ट्रोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) को प्रशिक्षण देने के बाद कुल 65 सहायक ईआरओ, 180 सुपरवाइज़र, डेजिगनेटेड ऑफिसर(डीओ) और अंत मे बूथ लेबेल ऑफिसर (बीएलओ) को प्रशिक्षित करने का कार्य 28 अगस्त तक पूरा करने का निर्णय बैठक में लिया गया. एक सितंबर को चुनाव तालिका का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा.
इसके आधार पर ही एक सितम्बर से एसआरईआर में नाम संशोधन, नाम चढ़ाने, नाम हटाने, पता बदलने आदि का कार्य होगा. इसके आधार पर ही 10 जनवरी 2019 को चुनाव तालिका की प्रथम सप्लीमेंट्री प्रकाशित होगी. इस तालिका के प्रकाशित होने के बाद चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन जमा देने के दिन तक पुनः नाम जोड़ने और घटाने का कार्य चलेगा.
इसके बाद चुनाव तालिका की दूसरी सप्लीमेंट्री प्रकाशित होगी. इसके आधार पर मतदाता मतदान कर पायेंगे. बैठक में डीओ के कार्य पर चर्चा करते हुये कहा गया कि डीओ के पास प्रतिदिन जितने भी आवेदन जमा होंगे.
उनकी एक सूची ईआरओ को देनी होगी और एक लिस्ट बूथ में टांग देना होगा. सभी आवेदनों की जांच बीएलओ की जमीनी स्तर पर करके ईआरओ को जमा देनी होगी. ईआरओ यदि बीएलओ की जांच और तथ्य संतुष्ट नहीं हुये तो वे सुनवाई कर नाम चढ़ाने या काटने का कार्य करेंगे.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15 से 20 बूथों को लेकर एक क्लस्टर बनाया जायेगा जहां ईआरओ जाकर सुनवाई करेंगे. हैदराबाद से ईवीएम मशीन लाने को लेकर चार अधिकारियों की एक टीम गठित करने को कहा गया. यह टीम हैदराबाद के लिये इस माह के अंत मे रवाना हो जायेगी. इस मुद्दे पर पुनः 26 अगस्त को बैठक करने का निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें