Advertisement
पानागढ़ : टोल कर्मियों ने बस चालक, कंडक्टर को पीटा
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत बॉसकोपा स्थित टोल प्लाजा कर्मियों पर बस मालिकों ने बस कर्मियों की पिटाई का आरोप लगाया है. घटना को लेकर बढ़ी उत्तेजना और तनाव को देखते हुए बेनाचिति-कृष्णनगर बस परिसेवा बस मालिकों ने बंद कर दी है. बस मालिकों ने टोल प्लाजा में बसों के आवागमन […]
पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना अंतर्गत बॉसकोपा स्थित टोल प्लाजा कर्मियों पर बस मालिकों ने बस कर्मियों की पिटाई का आरोप लगाया है. घटना को लेकर बढ़ी उत्तेजना और तनाव को देखते हुए बेनाचिति-कृष्णनगर बस परिसेवा बस मालिकों ने बंद कर दी है. बस मालिकों ने टोल प्लाजा में बसों के आवागमन के लिये अलग लेन की व्यवस्था करने तथा टोल कर्मियों के अत्याचार को बंद करने की मांग की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार सुबह सुपरफास्ट बस बेनाचिति से कृष्णनगर जा रही थी.
तभी टोल प्लाजा के कर्मियों ने बस में मौजूद चालक और कंडक्टर को उतार कर उनकी पिटाई शुरू कर दी. इस घटना में बीच-बचाव करने गये कई यात्री भी घायल हुये. घटना को लेकर बस कर्मियों ने बस वही खड़ा कर मालिक तथा यूनियन को फोन किया.
देखते ही देखते अन्य बस चालक, कंडक्टर भी वहां इकट्ठा हो गये और हंगामा करने लगे.
खबर पाकर कांकसा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उत्तेजना तथा तनाव को देखते हुए परिस्थिति को शांत किया. घटना को लेकर टोल प्लाजा कर्मियों के खिलाफ मालिक पक्ष ने अभियोग किया है. बस परिसेवा के बंद होने से दैनिक यात्रियों की असुविधा बढ़ गई है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement