19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुर्का पहन पूर्व पत्नी के अपहरण का प्रयास

पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास बुर्का पहनकर पूर्व पति ने तलाकशुदा पत्नी रजिया बीबी के अपहरण का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने कार को पकड़कर अपहरणकर्ताओं की जमकर पिटाई की. पुलिस ने शेख अब्दुल्लाह को गिरफ्तार किया. सिउड़ी थाना अंतर्गत माठपलसा गांव की […]

पानागढ़ : बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना अंतर्गत बस स्टैंड के पास बुर्का पहनकर पूर्व पति ने तलाकशुदा पत्नी रजिया बीबी के अपहरण का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने कार को पकड़कर अपहरणकर्ताओं की जमकर पिटाई की. पुलिस ने शेख अब्दुल्लाह को गिरफ्तार किया.
सिउड़ी थाना अंतर्गत माठपलसा गांव की रजिया का निकाह छोटा आलूंदा गांव के शेख अब्दुल्ला के साथ दो वर्ष पहले हुआ था. शेख अब्दुल्लाह की आपराधिक पृष्टभूमि के कारण रजिया ने उससे डेढ़ वर्ष पहले तलाक ले लिया था. शुक्रवार को बुर्का पहनकर अब्दुल्लाह बस स्टैंड के पास पहुंचा. इससे पहले कि रजिया कुछ समझती, उसने बलपूर्वक उसे कार में उठा लिया.
उसे अपने साथ जबरन ले जा रहा था. रजिया की शोर सुनकर स्थानीय लोगो ने धावा बोलकर वाहन को रोक लिया. अभियुक्त की जमकर पिटाई की गई. सिउड़ी थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने अभियुक्त शेख अब्दुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया. सिउड़ी महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें