Advertisement
हर वार्ड में ‘पौर निगम, आपके द्वार’
आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में निगम अंतर्गत वार्डों में किये गये विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पौर निगम आपके द्वार के मुद्दे पर बैठक हुई. निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमेन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, बोरो चेयरमैन दयामय रॉय, बोरो […]
आसनसोल : नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में निगम अंतर्गत वार्डों में किये गये विकास कार्यों की समीक्षा के लिए पौर निगम आपके द्वार के मुद्दे पर बैठक हुई. निगम आयुक्त खुर्शीद अली कादरी, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमेन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन संगीता शारदा, बोरो चेयरमैन दयामय रॉय, बोरो चेयरमैन मानस दास, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद, बोरो चेयरमैन मानस दास, बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, बोरो चेयरमैन समित माजी, आदि उपस्थित थे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में औसतन एक करोड़ रूपये तक का विकास कार्य किया गया है. प्रत्येक वार्ड में लाईट, पेय जल, निर्माण, रस्ट्रीट लाइट, सडक मरम्मत, कम्युनिटी हॉल निर्माण, तालाब घाटों का पक्कीकरण, पाइप लाईन बिछाने का कार्य किये गये हैं.
पार्षदों द्वारा वार्ड में किये गये विकास कार्योँ की समीक्षा के लिए प्रत्येक बोरो में दो बैठकों में वार्ड के पार्षद और वार्ड के नेता विपक्ष, वार्ड के बुद्धिजीवियों में चिकित्सक, समाजसेवी, अधिवक्ता, इंजीनियर, शिक्षक आदि शामिल होंगे. बोरो में किये जाने वाले बैठक की तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी. वार्ड पार्षद द्वारा किये गये विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी और वार्ड नागरिकों से विकास कार्यों के बारे में उनकी रॉय ली जायेगी.
उन्होंने कहा कि पार्षदों से उनके वार्ड की जरूरतों के अनुरूप विकास कार्यों की सूची निगम मुख्यालय में जमा कराने को कहा गया था. अब उनके वार्ड में किये गये विकास कार्योँ को जनता के सामने समीक्षा की जायेगी. वार्ड में कोई कार्य बाकी रहने पर इंजीनियर उसे सूचिबद्ध कर पुन प्राक्कलन कर उस कार्य को पूरा करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement