Advertisement
मामूली विवाद को लेकर व्यवसायी के घर में तोड़फोड़, महिलाओं से बदतमीजी
पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ मुल्लापाड़ा में मामूली विवाद को केंद्र कर मुल्लापाड़ा के दो गुटों के बीच हुये संघर्ष की घटना में इलाके में उत्तेजना, तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस बीच एक गुट के लोगों ने मुल्लापाड़ा के व्यवसायी मोहम्मद सलाउद्दीन के घर में जमकर तोड़फोड़ की. देर रात घटित घटना […]
पानागढ़ : कांकसा थाना अंतर्गत पानागढ़ मुल्लापाड़ा में मामूली विवाद को केंद्र कर मुल्लापाड़ा के दो गुटों के बीच हुये संघर्ष की घटना में इलाके में उत्तेजना, तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस बीच एक गुट के लोगों ने मुल्लापाड़ा के व्यवसायी मोहम्मद सलाउद्दीन के घर में जमकर तोड़फोड़ की. देर रात घटित घटना की सूचना मिलने के बाद कांकसा पुलिस मौके पर पहुंची और परिस्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी.
पुलिस का कहना है कि फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है. लेकिन बुधवार सुबह सुबह से भी इलाके में तनाव, उत्तेजना है.घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि एक ही संप्रदाय के दो गुटों के बीच मस्जिद से शुरू हुआ मामूली विवाद मारपीट में बदल गया. घटना के बाद तनाव तथा उत्तेजना फैल गयी. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि इलाके के व्यवसायी मोहम्मद सलाउद्दीन के पुत्र तथा स्थानीय रेजाउल शेख के बीच विवाद के बाद मारपीट हुयी.
मामले को लेकर मस्जिद कमेटी और स्थानीय क्लब में अलग अलग बैठक कर मामले को सुलझा लिया गया था. लेकिन इसके बाद रेजाउल के परिवार के लोगों ने सलाउद्दीन के घर पर देर रात हमला कर तोड़फोड़ की. मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि उनके घर पर पथराव करते हुए रेजाउल शेख के परिवार के लोगों ने हमला किया. घर में मौजूद बाइक, कूलर समेत अन्य कई सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दरवाजा, खिड़कियों के शीशे तोड़ दिये गये. घर पर पथराव किया गया.
घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. घटना के बाद देर रात बढ़ी उत्तेजना और तनाव को देखते हुये पुलिस के दो वाहन घटनास्थल पर पहुंच परिस्थिति को नियंत्रित किया. घटना के बाद सलाउद्दीन के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में हमलाकरियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. सीसीटीवी फुटेज में मौजूद हमलावरों का वीडियो साफ तौर पर देखा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज का वीडियो देख कर कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल परिस्थिति नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement