Advertisement
सीएमईआरआई कॉलोनी में मेयर दिलीप ने किया हॉस्टल का उद्घाटन
दुर्गापुर : मेयर दिलीप अगस्ती ने दुर्गापुर के सीएसआईआर-सीएमईआरआई कॉलोनी में बुधवार को 120 कमरों वाले ब्वायज व गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया. मौके पर सीएसआईआर-सीएमईआरआई के निदेशक प्रोफेसर डॉ हरीश हिरानी भी मौजूद थे.मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि सीएसआईआर-सीएमईआरआई बहुत सारी ऐसी चीजों का अविष्कार कर रही है जो सभी के लिये उपयोगी […]
दुर्गापुर : मेयर दिलीप अगस्ती ने दुर्गापुर के सीएसआईआर-सीएमईआरआई कॉलोनी में बुधवार को 120 कमरों वाले ब्वायज व गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन किया. मौके पर सीएसआईआर-सीएमईआरआई के निदेशक प्रोफेसर डॉ हरीश हिरानी भी मौजूद थे.मेयर दिलीप अगस्ती ने कहा कि सीएसआईआर-सीएमईआरआई बहुत सारी ऐसी चीजों का अविष्कार कर रही है जो सभी के लिये उपयोगी है.
सोलर ट्री, रोबोट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, कुक स्टोक जैसी मशीनें काफी उपयोगी है. उन्होंने कहा कि राज्य के नगरीय विकास विभाग के सचिव के साथ इस महीने 13 को संस्थान के निदेशक के बीच विभिन्न टेक्नोलॉजी को लेकर बैठक होगी. बैठक में विभिन्न टेक्नोलॉजी के विषय पर चर्चा होगी.
उन्होंने कहा कि संस्थान की बनायी गयी सोलर ट्री की टेक्नोलॉजी का उपयोग शहर के कुछ स्थानों में हो रहा है. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की टेक्नोलॉजी का उपयोग भी कुछ इलाके में हो रहा है. नया टेक्नोलोजी कुक स्टोक का उपयोग खाना बनाने में किया जा रहा है. इससे ईंधन की बचत होगी. गांव एवं शहरी अंचलों में इस टेक्नोलॉजी का उपयोग होने से गैस, कोयला की बचत होगी.
संस्थान के निदेशक डॉ हरीश हिरानी ने कहा कि कौशल विकास के लिये जिन कालेजों से छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण के लिए संस्थान में आते हैं, उनके रहने और खाने के लिए कम दाम में व्यवस्था करते हैं. 60 लड़के और 40 लड़कियों के रहने की व्यवस्था हॉस्टल में की गयी है. उनके आने के बाद मौजूदा समय में 60 लड़के-लड़कियां प्रशिक्षण ले रहे हैं.
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी संस्थान के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है. कुक स्टोक टेक्नोलॉजी एक प्रकार का चूल्हा है जो पत्ता और लकड़ी के इस्तेमाल से काम करता है. इसमें पचास से सौ लोगों का खाना एक साथ बनाया जा सकता है. इससे गैस और कोयले की बचत होगी. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी गांव क्षेत्र में रहने वाले गरीब परिवार या साधारण लोगों के लिये लाभदायक होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement