Advertisement
दुर्गापुर : सफाई के बहाने आभूषण चोरी से लोगों में भय, गिरोह के सदस्य सक्रिय
दुर्गापुर : शहर के विभिन्न अंचलों में सफाई के बहाने आभूषण लूटकर फरार होने वाले गिरोह के सदस्य काफी सक्रिय हैं. दुर्गापुर ए-जोन निवासी अर्णव दास की पत्नी को गिरोह के सदस्यों ने बड़ी आसानी से अपना निशाना बनाया एवं कीमती आभूषण लेकर फरार हो गये. इस बारे में अर्णव ने बताया कि 30 जुलाई […]
दुर्गापुर : शहर के विभिन्न अंचलों में सफाई के बहाने आभूषण लूटकर फरार होने वाले गिरोह के सदस्य काफी सक्रिय हैं. दुर्गापुर ए-जोन निवासी अर्णव दास की पत्नी को गिरोह के सदस्यों ने बड़ी आसानी से अपना निशाना बनाया एवं कीमती आभूषण लेकर फरार हो गये. इस बारे में अर्णव ने बताया कि 30 जुलाई दोपहर वह किसी कार्य के सिलसिले में बाहर गए हुए थे.
इस दौरान उनकी पत्नी अपने बच्चे के साथ घर में अकेली थी. अकेला देखकर दो अज्ञात युवक घर में घुस गये एवं घर के बर्तनों की साफ-सफाई की बातें कहने लगे. महिला ने इसका विरोध किया, इसके बावजूद अज्ञात युवक घर में डटे रहे. इस दौरान अज्ञात युवकों ने महिला के सामने स्प्रे किया जिस कारण वह बेहोश हो गई. इसके बाद युवक सोने की चेन एवं अंगूठी लेकर फरार हो गये.
वही कुछ देर बाद महिला ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. घटनास्थल पर एकत्रित हुये लोगों ने अज्ञात युवकों को ढूंढने का हर संभव प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. आरोप है कि पुलिस शिकायत दर्ज करने में आनाकानी कर रही है.
उन्होंने कहा कि थाना से 300 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े अज्ञात युवकों ने एक अकेली महिला को अपना निशाना बनाया एवं फरार हो गये. इस घटना में अर्णव को 60 से 70 हजार रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने कहा कि अज्ञात युवक किसी अकेली महिला के साथ छेड़छाड़ या बच्चों को अगवा भी कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement