Advertisement
पानागढ़ : कोयलांचल में सड़क पर उतरी तृणमूल, भाजपा की भर्त्सना
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी शहर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सभापति निर्मल चंद्र मंडल द्वारा तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को हत्या की धमकी दिये जाने के प्रतिवाद में सिउड़ी शहर तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने धिक्कार जुलूस निकाला. भारी संख्या में तृणमूल नेता, कार्यकर्ता व समर्थक इसमें उपस्थित हुये. जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुव्रत […]
पानागढ़ : वीरभूम जिले के सिउड़ी शहर में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सभापति निर्मल चंद्र मंडल द्वारा तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी को हत्या की धमकी दिये जाने के प्रतिवाद में सिउड़ी शहर तृणमूल कांग्रेस कमेटी ने धिक्कार जुलूस निकाला. भारी संख्या में तृणमूल नेता, कार्यकर्ता व समर्थक इसमें उपस्थित हुये.
जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने कहा कि सांप्रदायिकता भाजपा नेताओं के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है. गुंडे की तरह वक्तव्य में दिनदहाड़े प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष हत्या की धमकी दे रहे हैं. प्रशासन क्यों मौन है? अब तक अभियुक्त को क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया. भाजपा नेता के खिलाफ जगह-जगह तृणमूल की ओर से मामला दायर किया जा रहा है.
दूसरी ओर, तृणमूल सांसद व युवा तृणमूल राज्य सभापति अभिषेक बनर्जी की हत्या की धमकी देने के अपराध में काकसा युवा तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा नेता के खिलाफ काकसा थाने में मामला दर्ज कराया है.
युवा तृणमूल नेता कुलदीप सरकार, अरूप गोस्वामी, तूफान दे एवं सुप्रतीक हाजरा आदि नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को वीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष हाल ही में भाजपा समर्थित किसान मोर्चा नेताओं पर हुये हमले के प्रतिवाद में भाजपा ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था. वीरभूम भाजपा के पूर्व अध्यक्ष निर्मलचन्द्र मंडल ने अपने भाषण में राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी का नाम न लेते हुये कहा कि दीदी यदि तुम्हारे भतीजे की हत्या हो जायेगी तो आप क्या करेंगी? भाजपा नेता के वक्तव्य से समूचे राज्य में सनसनी फैल गई है.
प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग
रानीगंज/अंडाल : तृणमूल युवा कांग्रेस प्रमुख अभिषेक बनर्जी को जान से मारने की धमकी दिये जाने के प्रतिवाद में रानीगंज-जामुड़िया अंचल के थानों, फांड़ियों में रानीगंज ब्लॉक युवा टीएमसी नेता प्रकाश महतो ने भाजपा नेता निर्मलचंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी में भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है. इस मौके पर रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष आलोक बोस सुभाष बनर्जी मोहम्मद अशरफ खान अर्जुन उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
दूसरी ओर, आसनसोल साउथ ग्रामीण ब्लॉक युवा टीएमसी के संदीप गोप ने जेकेनगर फाड़ी में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद आरोपी भाजपा नेता को गिरफ्तार करने की मांग की. मौके पर टीएमसी नेता निमाई घोष, धर्मेंद्र तिवारी, हेमंत यादव सहित काफी संख्या में युवा टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित थे. अंडाल ब्लॉक तृणमूल युवा कांग्रेस ने भी बीजेपी नेता निर्मलचंद्र मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. मौके पर पार्थ देवासी, सौबिक राय उपस्थित थे. तृणमूल नेताओं ने इस दौरान केंद्र की भाजपा सरकार की जमकर भर्त्सना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement