सात सहयोगियों के साथ गया था बाबा धाम जलाभिषेक के लिए
घटना के संबंध में मृतक के साथी डाक बम सत्यनारायण प्रसाद के बयान पर सूइया थाना में कांड संख्या 57/18 धारा 302, 34 भादवि के तहत अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आसनसोल- बर्नपुर के सात कांवरियों के एक दल ने गुरुवार को दिन में सुल्तानगंज से जल लेकर डाक बम बनकर बाबाधाम जा रहे थे. तारापुर तक तो सभी साथ रहे. लेकिन इसके बाद ग्रुप से डाक बम विजय कुमार सिंह पिछड़ गये. सूइया थाना अंतर्गत कांवरिया पथ में जिलेबिया पहाड़ व कौआदह के बीच नीमाटांड़ के निकट धारदार चाकू से पेट में चार बार प्रहार कर डाक बम विजय की निर्मम हत्या कर दी गयी. जख्मी हालत में समस्तीपुर के दो डाकबम यात्रा को विराम देकर खून से लथपथ डाकबम विजय को एक दुकानदार की बाइक पर लाद कर अस्पताल ला रहे थे. टंगेश्वर के निकट से हड़हार पंचायत के युवा समाजसेवी चिरंजीव यादव ने अपने एंबुलेंस से जख्मी कांवरिया को रेफरल अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घायल को अस्पताल लाने में गिरधारी पंडा, संजीव यादव व पवन ने सहयोग किया.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, कटोरिया थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सूइया थानाध्यक्ष निलेश कुमार आदि रेफरल अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतक के बड़े भाई अजय कुमार सिंह भी सदर अस्पताल बांका पहुंचे थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि -अब तक के अनुसंधान से यह मामला आपसी रंजिश में हत्या होना प्रतीत हो रहा है. कांड को अंजाम देने वाले हत्यारों की पहचान कर उसे शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. मृतक तीन भाइयों में मंझला था. बड़ा भाई बर्नपुर में निजी वाहन चलाता है, जबकि छोटा में रेलवे में कार्यरत है. शव शुक्रवार को बर्नपुर लाया गया तथा दामोदर नदी के किनारे दाह संस्कार किया गया. परिजनों में मातम है.