17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटन केंद्रों के विकास के लिए सरकार तत्पर

दुर्गापुर : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों में पर्यटन स्थलों को बढ़ाने पर विशेष जोर दे रही है. वर्तमान समय में राज्य में कुल 34 पर्यटन केंद्र है. इसे बढ़ाने का प्रयास सरकार कर रही है. दुर्गापुर के वीरभानपुर स्थित बंद पड़े सरकारी लॉज को दुर्गापूजा तक […]

दुर्गापुर : राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न जिलों में पर्यटन स्थलों को बढ़ाने पर विशेष जोर दे रही है. वर्तमान समय में राज्य में कुल 34 पर्यटन केंद्र है. इसे बढ़ाने का प्रयास सरकार कर रही है. दुर्गापुर के वीरभानपुर स्थित बंद पड़े सरकारी लॉज को दुर्गापूजा तक खोल दिया जायेगा.
मैथन डैम पर्यटन केंद्र के बाद पुरूलिया, बांकुड़ा आदि जिलों में पर्यटन केंद्र खोलने का प्रयास किया जा रहा है. मुकुटमणीपुर, विष्णुपुर, जयपुर, रानीबांध, लाल बांध जैसे स्थानों पर पर्यटन केंद्र बनाने का विचार किया गया है. विभिन्न प्रोजेक्ट के तहत इन स्थानों पर पर्यटन केंद्र बनाया जायेगा. बुधवार को मंत्री दुर्गापुर के फुलझर स्थित राज्य सरकार के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. मंत्री ने इस दौरान इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया. मौके पर अड्डा के सीईओ एस अरूण प्रसाद, एसडीओ श्रीकांत पाली, एडीसीपी अभिषेक मोदी, तापस बनर्जी आदि मौजूद थे. दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
मंत्री गौतम देव ने कहा कि आज प्रशिक्षित युवकों की जरूरत है. इसके लिये राज्य सरकार ने यह इंस्टीट्यूट खोला है. यहां वर्तमान में 60 सीटें हैं. यहां युवक-युवतियों को तीन वर्ष एवं शार्ट टर्म के डेढ़ साल का कोर्स कराया जायेगा. भर्ती अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा के माध्यम से हुई है. उन्होंने कहा कि पहले कोलकाता में एक इंस्टीट्यूट था. अब यहां हो जाने से राज्य के छात्रों को अन्य राज्यों में शिक्षा के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करने पर सीएम ममता बनर्जी ने जोर दिया था. इसके बाद यह इंस्टीट्यूट खोला गया है. आने वाले समय में भी यहां सीटें बढ़ायी जायेंगी. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग का रिबेरा होटल को खोलने के लिए बातचीत हो रही है. जल्द ही इसे चालू किया जायेगा. इसके अलावा पर्यटन को बढ़ावा देने पर सरकार का जोर है. बांकुड़ा में भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है. प्राचार्य सोमनाथ दास ने कहा कि यहां कॉलेज होने से छात्रों को सुविधा होगी. अभी यहां होस्टल की सुविधा नहीं है. जल्द ही होस्टल सुविधा भी शुरू की जायेगी. मौके पर इंस्टीट्यूट के प्राचार्य सोमनाथ शाह, डिप्टी सेक्रेटरी टूरिज्म वेस्ट बंगाल सीमा हलदार आदि उपस्थित थे.
मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़ उड़ाये नगदी
रानीगंज. रानीगंज थाना के बस स्टैंड के समीप लाल बाबा मंदिर शिव मंदिर में रखी दानपेटी का ताला तोड़कर चोरों ने बुधवार तड़के दान में चढ़ाये 15 हजार रूपये चुरा लिये. बुधवार सुबह बस स्टैंड के समीप टैक्सी स्टैंड के ड्राइवरों की नजर दानपेटी पर पड़ी. उन्होंने देखा कि दानपेटी का ताला टूटा हुआ है.
घटना की सूचना उन्होंने रानीगंज पुलिस को दी. रानीगंज पुलिस ने मंदिर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. स्थानीय निवासी तारक गोराई ने बताया कि लालबाबा मंदिर में शिव मंदिर एवं विश्वकर्मा मंदिर एक साथ है. भक्तों के चढ़ावे के 15 हजार रूपये चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़कर चुरा लिया है. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. घटना से इलाके के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें