Advertisement
लाउदोहा–नाचन रूट में नियमित बस चलाने की मांग पर पथावरोध
दुर्गापुर : लाउदोहा–नाचन रूट में नियमित रूप से मिनी बस चलाने की मांग को लेकर मंगलावर को स्थानीय निवासियों ने पथावरोध कर दिया. पथावरोध कर प्रदर्शन करने से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. घटना की सूचना पाकर फरीदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मालिक पक्ष से बातचीत कर मामले को सुलझाने का आश्वासन […]
दुर्गापुर : लाउदोहा–नाचन रूट में नियमित रूप से मिनी बस चलाने की मांग को लेकर मंगलावर को स्थानीय निवासियों ने पथावरोध कर दिया. पथावरोध कर प्रदर्शन करने से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. घटना की सूचना पाकर फरीदपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मालिक पक्ष से बातचीत कर मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया. स्थानीय संतोष शर्मा, अमित राय, प्रशांत मण्डल, आशिष घोष ने कहा कि काफी दिनों से इस रूट में मिनी बस चलाने की मांग की जा रही है.
लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी लाउदोहा के नाचन ग्राम से होकर प्रांतिका तक लाउदोहा जाने वाले रास्ते में बस का परिचालन नहीं है. इस कारण इलाके के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उल्लेखनीय है कि इलाके में जहां काफी संख्या में लोग निवास करते हैं, वहीं इस रास्ते से होकर कोलियरी इलाके में आसानी से जाया जाता है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि दुर्गापुर से लाउदोहा रूट में कुछ बसें चलती हैं. लेकिन शाम के बाद कुछ मार्गों पर यात्रा नहीं करती है. इसलिए निवासी प्रस्तावित मार्ग पर बस चलाने की मांग कर रहे हैं. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement