Advertisement
शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा
दुर्गापुर : इस्पात नगर के चंडीदास बाजार में खुलेआम बिक रही शराब को बिक्री बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोला. उन्होंने दुकान में घुसकर शराब बिक्रेता की पिटाई की. उनके समर्थन में स्थानीय निवासी भी आ गये. शराब दुकान में जम कर तोड़फोड़ की गयी. सूचना पाते ही वार्ड पार्षद मोनि […]
दुर्गापुर : इस्पात नगर के चंडीदास बाजार में खुलेआम बिक रही शराब को बिक्री बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं ने मोर्चा खोला. उन्होंने दुकान में घुसकर शराब बिक्रेता की पिटाई की. उनके समर्थन में स्थानीय निवासी भी आ गये. शराब दुकान में जम कर तोड़फोड़ की गयी. सूचना पाते ही वार्ड पार्षद मोनि दासगुप्ता, व्यवसायी लक्ष्मण घोषाल एवं बी-जोन फांड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शराब विक्रेता को हिरासत में लिया.
चंडीदास में डीएसपी की जमीन पर अवैध दर्जनों स्टॉल बने हैं. स्टॉलों में बेरोजगार युवक व्यवसाय कर जीवन यापन करते हैं. प्रीतम नाथ स्टॉल में देसी शराब बेच रहा था. बाजार से सटी चंडीदास बस्ती है. मजदूर सपरिवार रहते हैं. देसी शराब दुकान खुल जाने के बाद बस्ती के युवको का अड्डा दुकान में लगा रहता है. युवक शराब का सेवन करते हैं. बस्ती में रहने वाले रिक्शा तथा वैन चालक भी अपनी सारी कमाई शराब में उड़ा देते हैं. उनका परिवार बर्बाद हो रहा है. शराब दुकान बंद करने की बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया.
शुक्रवार की संध्या बस्ती की महिलाओं ने एकजुट होकर शराब बंदी के लिए मोर्चा खोल दिया. दुकान के समक्ष जमा होकर शराब विक्रेता को पकड़ा और पिटाई शुरू कर दी. नेतृत्व कर रही शीला देवी, ज्योत्सना घोष आदि ने कहा कि बाजार में शराब बेचने से बस्ती के कई परिवार बर्बाद हो रहे है. घर के युवक एवं मर्द सभी शराब के नशे कर सेवन कर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है. बाजार में यदि दोबारा शराब बिका तो इससे भी उग्र आंदोलन होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement