23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर सड़क की मरम्मत शीघ्र

आसनसोल : आसनसोल पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मैदान एवं आसपास की सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण स्थानीय निवासियों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कॉलेज प्रांगण स्थित मैदान में वाम शासन काल से ही आसनसोल सब डिवीजनल स्तर के खेल-कूद का आयोजन होता आया है. सुबह प्रतिदिन बड़ी संख्या में आसपास के […]

आसनसोल : आसनसोल पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मैदान एवं आसपास की सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण स्थानीय निवासियों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों ने कहा कि कॉलेज प्रांगण स्थित मैदान में वाम शासन काल से ही आसनसोल सब डिवीजनल स्तर के खेल-कूद का आयोजन होता आया है.
सुबह प्रतिदिन बड़ी संख्या में आसपास के लोग मोर्निंग वॉक व दौड़ के लिए आते हैं. मैदान के निकट ही पोलिटेक्निक प्री प्राइमरी स्कूल भी है. मैदान परिसर के निकट आवासों में कॉलेज के अध्यापक, कुछ पुलिस कर्मी भी रहते हैं. कॉलेज के भीतर की सड़क से ही गोपालडंगाल, बेलडंगाल व धदका के लोगों का आना-जाना होता है. परंतु कॉलेज परिसर के अंदर की सडकें लंबे समय से जर्जर अवस्था में हैं और इसकी मरम्मत को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है.
उन्होंने कहा कि मैदान में कोई बाउंड्री वॉल न होने से मवेशी खुलेआम मैदान में विचरण करते रहते हैं. बरसात के दौरान कीचड़ भरी सड़क से लोगों एवं कॉलेज स्टूडेंटस को आवागमन में परेशानी होती है. उन्होंने मैदान और आसपास के इलाकों के सौंदर्यीकरण, लाईट, सड़क मरम्मत की मांग की. नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि कॉलेज परिसर की सड़क मरम्मत के लिए निगम प्रशासन के स्तर से टेंडर जारी किया गया है. नगर निगम के 22 लाख की राशि से सड़क निर्माण कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम की और से हर तरफ विकास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें