29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब मोबाइल फोन पर आयेगा ट्रेन के लेट होने का मैसेज

आसनसोल : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, आपकी ट्रेन कहां है और कब पहुंचेगी, यह जानने के लिए पूछताछ केंद्र और फोन कॉल का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. अब रेल प्रशासन ही खुद मोबाइल फोन पर ट्रेन की लाइव स्टेटस भेजेगा.अबतक सिर्फ मोबाइल फोन पर टिकट कंफर्म या वेटिंग का ही संदेश मिलता […]

आसनसोल : रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, आपकी ट्रेन कहां है और कब पहुंचेगी, यह जानने के लिए पूछताछ केंद्र और फोन कॉल का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. अब रेल प्रशासन ही खुद मोबाइल फोन पर ट्रेन की लाइव स्टेटस भेजेगा.अबतक सिर्फ मोबाइल फोन पर टिकट कंफर्म या वेटिंग का ही संदेश मिलता है. लेकिन अब पूर्व रेलवे में भी मोबाइल लाइव ट्रेन मैसेज अलर्ट की सुविधा शुरू होनेवाली है.
रेल अधिकारियों ने बताया कि आरक्षण पर्ची पर दिया गया मोबाइल फोन नंबर रेलवे के सॉफ्टवेयर क्रिस से जुड़ा रहेगा. यात्री के फोन नंबर को रेलवे लाइव स्टेटस के ग्रुप में जोड़ेगा. रेलवे ने हाल के दिनों में यात्रियों की सुविधा के लिए कई अच्छे कदम उठाये हैं. पहले जनरल टिकट लेने के लिए रेल यात्री काउंटर पर जाते थे. लेकिन अब मोबाइल फोन में रेलवे का एप डाउनलोड कर जनरल टिकट भी घर बैठे ही बुक कर लेते हैं.
ई-टिकट वाले को भी सुविधा
लाइव रनिंग की सुविधा ई-टिकट वाये यात्रियों को भी दी जायेगी. स्टेशनों से निर्धारित समय से एक घंटा से अधिक लेट से खुलने पर यात्रियों को मोबाइल फोन पर मैसेज मिलेगा. वहीं अचानक रद्द होनेवाली ट्रेनों के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. आइआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर से जोड़ कर रेल यात्रियों को यह सुविधा दी जायेगी.
पर्ची पर यात्रा करनेवाले का होना चाहिए नंबर
इसके तहत आरक्षण काउंटर से टिकट लेने के वक्त फॉर्म पर मोबाइल फोन नंबर अंकित करना अनिवार्य है. रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए नयी व्यवस्था की है. आरक्षित यात्रियों के मोबाइल फोन पर जंक्शन से खुलनेवाली ट्रेन के एक घंटा से अधिक लेट होने पर मैसेज आयेगा. विलंब से चलनेवाली ट्रेनों की जानकारी यात्रियों को मोबाइल फोन पर ही दी जायेगी. इसके लिए यात्रियों को इंटरनेट के इस्तेमाल की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
अभी 139 और लाइव पर लेते थे जानकारी
मौजूदा समय में यात्री ट्रेन की लाइव जानकारी लेने के लिए 139 पर कॉल और इंटरनेट पर लाइव रनिंग के जरिये जानकारी लेते हैं. वहीं, इसके अलावा कई यात्री स्टेशन पर आने के बाद पूछताछ काउंटर पर जाकर जानकारी लेते हैं.अब तक ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण यात्रियों को काफी असविधा होती थी.ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की सही सूचना नहीं मिलती थी. ऐसे में यात्री ट्रेन के समय पर स्टेशन पर पहुंचते थे.इस कारण स्टेशन पर भीड़-भाड़ भी बढ़ जाती थी. इस कारण रेलवे ने यात्रियों के मोबाइल फोन पर लाइव स्टेटस की जानकारी देने का
फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें