13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल : हैदराबाद पुलिस ने ली तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड

आसनसोल : हैदराबाद के श्री भवानी ज्वेलरी से एक किलो स्वर्ण व चांदी के आभूषण तथा साढ़े चार लाख रुपये कैश लूटने के मामले में स्थानीय दुकान मालिक जयराम चौधरी की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने रेलपार श्रीनगर इलाके में छापेमारी कर आरोपी सुनील महतो तथा उसकी सहयोगी महिला सुनीता महतो को गिरफ्तार किया. पकड़े […]

आसनसोल : हैदराबाद के श्री भवानी ज्वेलरी से एक किलो स्वर्ण व चांदी के आभूषण तथा साढ़े चार लाख रुपये कैश लूटने के मामले में स्थानीय दुकान मालिक जयराम चौधरी की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने रेलपार श्रीनगर इलाके में छापेमारी कर आरोपी सुनील महतो तथा उसकी सहयोगी महिला सुनीता महतो को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए दोनों आरोपी हैदराबाद के अमीरपुर निवासी हैं. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक लाख रुपये तथा आधा किलो आभूषण बरामद किया है. आरोपियों को शुक्रवार को आसनसोल महकमा कोर्ट में पेश किया गया जहां हैदराबाद पुलिस के जांच अधिकारी ने इनकी पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड की मांग महकमा कोर्ट से की. एसीजेएम कोर्ट ने आरोपियों की तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर उन्हें हैदराबाद पुलिस के हवाले कर दिया.

मामले में तारानगर के निवासी दुकान मालिक जयराम चौधरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि बीते तीन जुलाई को एक पुरुष व एक बुरका पहनी हुई महिला दुकान में घुसकर बंदूक की नोक पर साढ़े चार लाख रुपये तथा एक किलो स्वर्ण व चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गये थे. ज्ञात हो कि इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

धूपगुड़ी: जेसीबी से डराकर हाथियों के दल को जंगल में लौटाया

अपने कॉरिडोर से तोतापाड़ा जंगल की ओर जा रहा हाथियों का एक दल शुक्रवार तड़के अचानक उजाला हो जाने के कारण ठिठक गया. घटना धूपगुड़ी ब्लॉक के मोगलकाटा चाय बागान की है.

हाथियों का दल देख इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी. बड़ी संख्या में तमाशाई भी जमा हो गये. इसकी वजह से चाय बागान का कामकाज भी बाधित हो गया. खबर पाकर बिन्नागुड़ी, मोराघाट, डायना और खुनिया के वनकर्मी मौके पर पहुंचे. बानरहाट थाने की पुलिस भी पहुंच गयी.

ऑनरेरी वाइल्डलाइफ वार्डन सीमा चौधरी भी आ गयीं. हाथियों का दल एक गैर सरकारी स्कूल के बगल में झुरमुट की आड़ में खड़ा था. वनकर्मियों ने पटाखे आदि फोड़कर बहुत कोशिश की, लेकिन वे हाथियों का रुख जंगल की ओर नहीं कर पाये.

इसमें वहां जमा भीड़ की वजह से भी बाधा पड़ी. आखिरकार दोपहर करीब 12 बजे मोगलकाटा चाय बागान के मैनेजर मृगांक भट्टाचार्य ने झोखिम उठाते हुए जेसीबी मशीन से हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया.

एक हाथी ने जेसीबी को धक्का भी मारा, लेकिन अंत में हाथी घबराकर जंगल की ओर चले गये. हाथियों के तोतापाड़ा जंगल में घुसने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. इस उथल-पुथल के बीच चाय बागान में पांच घंटे तक काम बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें