Advertisement
आसनसोल : रोड सेफ्टी वीक 23 से, कड़ाई से होगी जांच
आसनसोल : राज्य सरकार के निर्देश पर ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ के तहत पश्चिम बर्दवान जिला में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक रोड सेफ्टी वीक मनाया जायेगा. पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से यह पालन करेगे. इस दौरान जगह जगह कैम्प लगाकर सभी प्रकार के छोटे और बड़े वाहनों की जांच की जायेगी. ट्रैफिक […]
आसनसोल : राज्य सरकार के निर्देश पर ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ के तहत पश्चिम बर्दवान जिला में 23 जुलाई से 31 जुलाई तक रोड सेफ्टी वीक मनाया जायेगा.
पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से यह पालन करेगे. इस दौरान जगह जगह कैम्प लगाकर सभी प्रकार के छोटे और बड़े वाहनों की जांच की जायेगी. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
यहां किसी प्रकार की कोई रियायत न देने की सख्त हिदायत दी गयी है. इसे लेकर सदर आसनसोल के महकमा शासक प्रलय रायचौधरी और आरटीओ पुलक रंजन मुंशी ने शुक्रवार को जिलाशासक शशांक सेठी के साथ बैठक की. महकमा शासक श्री रायचौधरी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन को संयुक्त रूप से मिलकर जिला में 23 से 31 जुलाई तक रोड सेफ्टी वीक पालन करने का निर्देश राज्य सरकार ने दिया है.
इस दौरान ट्रैफिक के नियमों का किसी भी वाहन के दौरा उलंघन करने पर कड़ी कार्यवाई करने की हिदायत दी गयी है. दोपहिया वाहन से लेकर चार पहिया, बस, भारी वाहन सभी की जांच की जायेगी. ट्रैफिक नियम का किसी प्रकार कोई उलंघन पाए जाने पर तत्काल कानूनी प्रक्रिया अपनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement