18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर : बारिश, भूस्खलन से नहीं हो सके बर्फानी बाबा के दर्शन

दुर्गापुर : भोले बाबा के दर्शन को लेकर सभी कठिनाइयों को पार करने के बाद भी बाबा बर्फानी के दर्शन की आस पूरी नहीं हो सकी. कई दिनों तक संघर्ष करने के बाद भी शिल्पांचल के शिवभक्तों की टोली मायूस लौट आई. वैसे इनमें से कई भक्त ऐसे हैं, जो हर वर्ष दर्शन करके ही […]

दुर्गापुर : भोले बाबा के दर्शन को लेकर सभी कठिनाइयों को पार करने के बाद भी बाबा बर्फानी के दर्शन की आस पूरी नहीं हो सकी. कई दिनों तक संघर्ष करने के बाद भी शिल्पांचल के शिवभक्तों की टोली मायूस लौट आई.
वैसे इनमें से कई भक्त ऐसे हैं, जो हर वर्ष दर्शन करके ही आते हैं. लेकिन यात्रा में भारी बारिश व भूस्खलन के कारण भक्तो को बैरंग वापस लौटना पड़ा. कठिन यात्रा तय करने के बाद भी दर्शन नहीं होने से अमरनाथ यात्रियों का दर्द छलक उठा.
शिवभक्तों की टोली में शामिल मुकेश शर्मा और मिथुन राय ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में कई अड़चने पहले से ही मौजूद थी. सबसे बड़ी अड़चन खराब मौसम रहा. बारिश, भूस्खलन और ग्लेशियर के टूटने से रास्ता बंद हो गया. बेनाचिती इलाके से 29 जून को अमरनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ था. इसमें 22 श्रद्धालू शामिल थे. महिलाएं और बच्चे भी थे.
उन्होंने कहा कि ट्रेन से वे कश्मीर पहुंचे. जत्था पहलगाम से होकर शेषनाग तक पहुंचा. लेकिन स्लाइडिंग होने के चलते यात्रा रोकनी पड़ी. चंदनबाड़ी से लेकर पिस्पूटाप तक कठिन चढ़ाई चढ़ने के बाद भारी बारिश शुरू हो गई, लेकिन उनका हौंसला नहीं डिगा.
अधिक बारिश के चलते टेंट में शरण ली. अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा तीन दिन के लिए रास्ता बंद होने की घोषणा कर दी गई. इस पर भी कई भक्त बाबा के दर्शन के लिए अड़े रहे और वहीं रुक गये. अंतत: खराब मौसम व बारिश ने यात्रा में खलल डाल दिया और यात्रा रोकनी पड़ी.
कठिन रास्तों पर घोड़े जो लंगर (भंडारा) का सामान ले जाते थे, वह भी नहीं पहुंच पा रहे थे. इसके चलते यात्रियों को खिलाने के लिए कुछ भी नहीं बचा था. एक बोतल पानी की कीमत 60 से 80 रुपये तक चुकाना पड़ा.
जत्थे में मिथुन राय, मुकेश शर्मा, मृणाल मखर्जी, सुरजीत दे, दीपंकर देवनाथ, महादेव दास, शंभू साव, अंतरा पाल, रवि गुप्ता, साधन दास, मंजू दास, सौरभ बनर्जी, मिट्ठू दास, उपेन विश्वकर्मा, आशुतोष राय आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें