13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बना रहता है हमेशा सौहार्द का माहौल

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने मुख्यालय के समक्ष रथयात्रा त्योहार आयोजकों को अनुदान राशि एवं स्पोटर्स सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने शिल्पांचल के 20 रथयात्रा आयोजक कमेटियों को 25-25 हजार रूपये का अनुदान दिया. गायिका आकांक्षा पारिख ने रथयात्रा के भक्ति गीतों के साथ शुरूआत की. दूसरे चरण में […]

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम प्रशासन ने मुख्यालय के समक्ष रथयात्रा त्योहार आयोजकों को अनुदान राशि एवं स्पोटर्स सामग्री वितरण समारोह आयोजित किया. मेयर जितेंद्र तिवारी ने शिल्पांचल के 20 रथयात्रा आयोजक कमेटियों को 25-25 हजार रूपये का अनुदान दिया.
गायिका आकांक्षा पारिख ने रथयात्रा के भक्ति गीतों के साथ शुरूआत की. दूसरे चरण में नगर निगम अंतर्गत क्रीड़ा संगठनों एवं क्लबों के बीच खेल सामग्रियों क्रिकेट बेट, विकेट, कैरम बोर्ड आदि का वितरण किया गया.चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) अभिजीत घटक, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय, बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी, पार्षद श्रावणी मंडल, पार्षद श्रवण साव, पार्षद भृगु ठाकुर, पार्षद वशीमुल हक, पार्षद प्रियव्रत सरकार, कार्यालय अधीक्षक तरूण बनर्जी आदि उपस्थित थे.
मेयर श्री तिवारी ने कहा कि नागरिक परिसेवाओं के विस्तार के साथ साथ आसनसोल नगर निगम नागरिकों के उत्सव और सामाजिक कार्यों में भी साथ रहने का प्रयास करता है. नगर निगम का रिश्ता नागरिकों के साथ परिसेवा पहुंचाने तक ही सीमित न रहकर नागरिकों के सुख दुख में भी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से आसनसोल में हर क्षेत्र में विकास और उन्नयन हो रहा है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से राज्य को जो अपेक्षित सहयोग मिलनी चाहिए थी वह किसी कारण से नहीं मिल पा रहा है. इसके बावजूद शिल्पांचल व राज्य में हर और तेजी के साथ विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि शिल्पांचल में कुछ लोग विभाजन की राजनीति कर रहे हैं. ऐसी ताकतों से सतर्क रहने ओर उनके मंसूबों को विफल करने का आग्रह किया.
समारोह के दौरान मेयर श्री तिवारी ने रथयात्रा उत्सव एवं भक्ति गीतों के संदेशों को प्रचारित करने के लिए रथयात्रा टैबलो का उदघाटन किया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीडा एवं संस्कृति) श्री घटक ने हरी झंडी दिखाकर टैबलो को रवाना किया. भगवान जगन्नाथ के मनोरम चित्रों, जगन्नाथ पूरी के मंदिरों की झांकियों से सजाया गया टैबलो वाहन 14 जुलाई तक नगर निगम के आसनसोल, रानीगंज, जामुडिया, कुल्टी संलग्न इलाकों में रथयात्रा उत्सव का प्रचार प्रसार करेगा.
इस्कोन रथयात्रा कमेटी आसनसोल,श्री श्री गोरांगो मंदिर कमेटी बेगुनिया बराकर, सदगुरू श्री श्री बिजय कृष्ण जगमाया साधक रथयात्रा कमेटी, श्री श्री गोरांग नाम प्रचार संघ पदतला आसनसोल, महामाया आश्रम रथयात्रा कमेटी, कालाझरिया रथयात्रा कमेटी, जय जगन्नाथ रथ यात्रा कमेटि जामुडिया, श्री श्री मदन गोपाल देवत्त ट्रस्ट हीरापुर ठाकुर बाडी, श्री श्री निताई चैतन्यमठ बोगडा चैट्टी आदि कमेटियों को चेक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें