19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुसाइड नोट से थॉमस की मौत के मामले में नया मोड़, पत्नी व बेटी गिरफ्तार

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने डीएसपी कर्मी जेम्स थॉमस की रहस्यमयी मौत के मामले में पत्नी शार्ली जे थॉमस एवं बेटी अनुषा मरियम जेम्स के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने का मामला दर्ज किया है. बुधवार को इन्हें अदालत में पेश कर पुलिस ने 10 दिनों के लिये रिमांड पर लेने की […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना की पुलिस ने डीएसपी कर्मी जेम्स थॉमस की रहस्यमयी मौत के मामले में पत्नी शार्ली जे थॉमस एवं बेटी अनुषा मरियम जेम्स के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने का मामला दर्ज किया है. बुधवार को इन्हें अदालत में पेश कर पुलिस ने 10 दिनों के लिये रिमांड पर लेने की पेशकश की.
सुनवाई के बाद पुलिस ने उन्हें सात दिनों के लिये पुलिस रिमांड में भेज दिया. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर मौत के कारणों का पर्दाफाश करने में जुट गयी है. उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह दयानंद के 28 नंबर स्ट्रीट निवासी डीएसपी कर्मी जेम्स थामस को गम्भीर हालत में लोग डीएसपी अस्पताल लेकर गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
दुर्गापुर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. उसी दौरान जेम्स थॉमस की जेब से सुसाइड नोट पाये जाने से मामले में नया मोड़ आ गया. सुसाइड नोट में जेम्स ने मौत का जिम्मेदार पत्नी एवं बड़ी बेटी को ठहराया है. पुलिस के लिए आरोपियों को दोषी ठहराने के लिये यह काफी माना जा रहा.
बड़ी बहन रिचल दास ने दर्ज कराया मामला
जेम्स थामस की मौत पर बड़ी बहन रिचल दास ने अपनी ही भाभी, भतीजी एवं दामाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में रिचल ने भाई को मानसिक एवं शारीरक अत्याचार व आत्महत्या करने पर मजबूर किये जाने का उल्लेख किया है. बहन रेचल दास ने बताया कि उनके भाई ने आत्महत्या नहीं की बल्कि पत्नी, बड़ी बेटी और दमाद ने मिल कर उनकी हत्या की है.
उन पर अत्याचार किया जाता था. संपति को लेकर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया जाता था. हस्ताक्षर नही करने पर हत्या की धमकी दी जाती थी. उनके भाई को पत्नी और बेटी से सहारा नहीं मिला. हर दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता था. भाई की आत्मा को शांति तभी मिलेगी जब तीनों को सजा मिलेगी.
केरल के व्यक्ति के साथ था शार्ली का संपर्क
जेम्स थामस की मौत मामले में पत्नी का केरल के युवक संग सम्पर्क की भी चर्चा हो रही है. पड़ोसी जयंत रक्षित ने कहा कि फेसबुक में केरल के युवक संग होने के कारण अक्सर जेम्स एवं शार्ली के बीच विवाद होता था. आशंका है कि गैर युवक के साथ सम्पर्क होना भी मौत का कारण हो सकता है.
क्या कह रही जांच कर रही पुलिस
एसीपी विमल कुमार मण्डल ने बताया कि मानसिक, शारीरिक अत्याचार व आत्महत्या करने के लिये मजबूर करने मामले में मृत जेम्स थॉमस की बहन रेचल दास ने भाभी, भतीजी और दमाद के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हालांकि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि मामला आत्महत्या का है.
मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि उनके पिता ने खिड़की के पर्दा से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. यह किसी को पता न चले, इसके लिये माता के साथ मिलकर पिता के गले से फंदा हटकर कर फ्रिज के पास लिटा दिया ताकि लोगों को लगे कि उनके पिता की मौत हृदय गति से हो गयी. उन लोगों ने सबूत के तौर पर खिड़की के पर्दा को घर के भीतर कहीं पर छिपा दिया है.
दस दिनों की पुलिस रिमांड में पुलिस यह जानकारी लेगी कि आखिर जेम्स थॉमस की मौत कैसे हो गयी. यदि आत्महत्या है तो कपड़े की रस्सी कहां पर है. सबूत बरामद होने के बाद ही पता चलेगा कि मामला हत्या या आत्महत्या का है. मृतक के दमाद से भी पूछताछ की जायेगी.
क्या कहती है आरोपी मां-बेटी आरोपी सरली थॉमस और अनुषा मरियम जेम्स ने कहा कि वे बेकसूर हैं. उन पर लगाये गये आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है. उन लोगों ने हत्या नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें