Advertisement
कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने लांच किया ‘ खान प्रहरी ’ ऐप, रखी जायेगी कोयला चोरी पर नजर
आसनसोल : कोयला मंत्रालय ने कोयला चोरी रोकने के लिए सेटेलाइट आधारित मोबाइल ऐप – ‘ खान प्रहरी ’ लांच किया है. इससे देश के 787 कोल ब्लॉकों पर नजर रखी जा जायेगी. केंद्रीय कोयला एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में इस ऐप को लांच किया. इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में इस कार्यक्रम के […]
आसनसोल : कोयला मंत्रालय ने कोयला चोरी रोकने के लिए सेटेलाइट आधारित मोबाइल ऐप – ‘ खान प्रहरी ’ लांच किया है. इससे देश के 787 कोल ब्लॉकों पर नजर रखी जा जायेगी. केंद्रीय कोयला एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में इस ऐप को लांच किया. इसीएल मुख्यालय सांकतोड़िया में इस कार्यक्रम के गवाह कंपनी के प्रभारी सीएमडी समेत विभिन्न निदेशक तथा वरीय अधिकारी बने. विभिन्न कोयला कंपनियों के सीएमडी तथा निदेशक वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल थे.
विभिन्न राज्य के कोयला प्रभावित जिलों के जिला प्रशासन को भी इससे जोड़ने का प्रयास किया गया था. श्री गोयल ने कई प्रशासनिक अधिकारियों से सीधे बात भी की. इस ऐप के सर्विलेंस नेटवर्क से कोल इंडिया के 454, गैर कोल इंडिया के 249, एससीसीएल के 84 तथा 82 कैप्टिव कोल ब्लॉक पर नजर रखी जायेगी. श्री गोयल ने कहा कि अवैध कोयला खनन और कोयला चोरी एक-दूसरे के पूरक रहे हैं. यह पुराने समय से चलता आ रहा है.
इस पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं. कुछ साल पहले बनी फिल्म ‘ गैंग ऑफ वासेपुर ’ भी इसी पर आधारित थी. कोयला चोरी से इस सेक्टर की छवि को काफी नुकसान हुआ है. उम्मीद है कि इस ऐप के आ जाने से कोयला क्षेत्र की छवि बदलेगी. कोयला उद्योग को अवैध खनन से मुक्ति भी मिल जायेगी. कोयला सचिव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस ऐप के बेहतर उपयोग की दिशा में अधिकारियों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
कोल इंडिया के चेयरमैन एके झा ने कहा कि कोयला क्षेत्र में भी डिजिटल काम की जरूरत है. इस दिशा में प्रयास शुरू हो गया है,. आनेवाले दिनों में यह और भी दिखेगा. इस ऐप का निर्माण भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट ने सीएमपीडीआइ के सहयोग से किया है. दिल्ली में आयोजित समारोह में सीएमपीडीआइएल के सीएमडी शेखर शरण भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement