Advertisement
भाजपाकर्मियों ने की तृणमूल नेता की पिटाई
नितुरिया/आद्रा : नितुरिया के रायबांध इलाके में बुधवार की रात युवा तृणमूल रायबांध अंचल के अध्यक्ष सागर मंडल की भाजपा समर्थकों ने पिटाई कर दी. इस संबंध में नितुरिया थाने में भाजपा कर्मियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी भाजपा कर्मी तन्मय कुंभकार को गिरफ्तार कर गुरुवार को रघुनाथपुर महकमा कोर्ट […]
नितुरिया/आद्रा : नितुरिया के रायबांध इलाके में बुधवार की रात युवा तृणमूल रायबांध अंचल के अध्यक्ष सागर मंडल की भाजपा समर्थकों ने पिटाई कर दी. इस संबंध में नितुरिया थाने में भाजपा कर्मियो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने आरोपी भाजपा कर्मी तन्मय कुंभकार को गिरफ्तार कर गुरुवार को रघुनाथपुर महकमा कोर्ट त में पेश किया.
अन्य दो आरोपियों की तलाश जारी है. इधर इस घटना के विरोध में तृणमूल कर्मियों ने रायबांध हाटतला और डीवीसी ताप विद्युत केन्द्र गेट के पास सड़क जाम किया. आंदोलन का नेतृत्व गुणाराम गोप तथा हराधन मिश्र ने किया. पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ.
सनद रहे कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रायबांध ग्राम पंचायत पर भाजपा ने जीत हासिल की है. तृणमूल और भाजपा के समर्थक के बीच झड़पें बढ़ गयी हैं. रायबांध में भाजपा की पकड़ मजबूत है. तृणमूल भी बीजेपी के लिए किसी भी हाल मे एक इंच भी जमीन छोडने को तैयार नहीं है.
यूथ तृणमूल के रायबांध अंचल नेता सागर मंडल बुधवार की रात घर लौट रहे थे, भाजपा के कुछ समर्थको ने उनकी पिटाई कर दी. रात में ही नितुरिया थाना में तीन भाजपा कर्मियो के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात भाजपा के तन्मय कुंभकार को गिरफ्तार किया. उसे गुरुवार को रघुनाथपुर महकमा अदालत में पेश किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement