Advertisement
मयूरी को देखने उमड़े गांव के बच्चे, बूढ़े
आद्रा : पुरूलिया के बांदोयान थाना अंतर्गत सिमुलडांगा गांव में सोमवार शाम को अचानक मयूरी को देख ग्रामीणों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. उसे देखने के लिये पूरा गांव उमड़ पड़ा. बारिश के दिनों में बच्चे मयूरी का नृत्य को देखकर काफी खुश हुये. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते […]
आद्रा : पुरूलिया के बांदोयान थाना अंतर्गत सिमुलडांगा गांव में सोमवार शाम को अचानक मयूरी को देख ग्रामीणों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा. उसे देखने के लिये पूरा गांव उमड़ पड़ा. बारिश के दिनों में बच्चे मयूरी का नृत्य को देखकर काफी खुश हुये. ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी गांव पहुंच गये और मयूरी को कब्जे में ले लिया.
वन विभाग के रेंजर लक्ष्मीकांत महतो ने बताया कि भोजन की तलाश में मयूरी पास के जंगल से गांव में पहुंच गई. ग्रामीणों की सूझबूझ तथा राष्ट्रीय पक्षी मयूर के प्रति श्रद्धा एवं आस्था के कारण उसे नुकसान नहीं पहुंचाया. मयूरी की उम्र डेढ़ वर्ष है. डॉक्टरी जांच में उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ पाया गया. जल्द ही इसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement