Advertisement
राज्य के औद्योगिक विकास के प्रणेता रहे डॉ बीसी रॉय
आसनसोल : देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित एवं राज्य के मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती व पुण्यतिथि पर रविवार को शिल्पांचल के विभिन्न संस्थानों एवं संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजली दी. डॉ रॉय को उनकी उपलब्धियों एवं बंगाल के विकास के लिए किये गये अविस्मरणिय कार्योँ के […]
आसनसोल : देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित एवं राज्य के मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र रॉय की जयंती व पुण्यतिथि पर रविवार को शिल्पांचल के विभिन्न संस्थानों एवं संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजली दी. डॉ रॉय को उनकी उपलब्धियों एवं बंगाल के विकास के लिए किये गये अविस्मरणिय कार्योँ के लिए श्रद्धांजलि दी गयी.
वार्ड संख्या 22 तृणमूल कमेटी ने कल्याणपुर हाउसिंग मोड स्थित डॉ बिधानचंद्र रॉय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनायी. मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक तथा स्थानीय पार्षद सह बोरो चेयरमैन अनिमेष दास ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. एमएमआइसी श्री घटक ने कहा कि बंगाल को संवारने में डॉ रॉय का अभूतपूर्व योगदान रहा है.
उन्होंने दुर्गापुर सहित कई शहरों की स्थापना की थी. युवाओं को शिक्षित करने के लिए शिक्षण संस्थानों की जरूरत के साथ साथ वे शिक्षित युवाओं को रोजगार देने को लेकर भी चिंतित रहते थे. उन्होंने बंगाल के युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई कल कारखाने खुलवाये.
न्यू टाउन पार्क प्रांगण स्थित डॉ बिधानचंद्र रॉय की प्रतिमा पर तृणमूल नेता कंचन मुखर्जी ने माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण किया. श्री मुखर्जी ने डॉ रॉय को प्रासांगिक बताते हुए युवाओं से उनकी जीवन एवं कार्यों का अनुकरण करने को कहा. अर्णव चक्रवर्ती, बुद्धदेव समादार, इंद्रदेव माजी आदि उपस्थित थे.
बीसी कॉलेज प्रांगण में टीएमसीपी यूनियन कार्यकर्ताओं ने डॉ रॉय के चित्र पर माल्यार्पण किया. टीएमसीपी सदस्य दयामय राय, अभिषेक रूईदास, अनिक दत्त, शांतनू रॉय, शायन घोष, निताश राम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement