28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिध्दू-कानू को फ्रीडम फाइटर घोषणा करने की मांग

बर्नपुर : हूल दिवस पर शनिवार को लक्चर सेमलेट (बर्नपुर) ने त्रिवेणी मोड स्थित रेलवे ग्राउंड में सभा आयोजित की. रैली निकाली गयी. जो स्टेशन बाजार रोड, टनेल गेट, रांगापाडा, हरामडीह आदि इलाकों से गुजरी. सभा को जीतू राम टुडू, जर्नादन कोड़ा, दीप मोदी, मोतीलाल सोरेन, रामलाल टुडू, सुकू मुर्मू, बैघनाथ सोरेन, गुरूदास मार्डी, हीरालाल […]

बर्नपुर : हूल दिवस पर शनिवार को लक्चर सेमलेट (बर्नपुर) ने त्रिवेणी मोड स्थित रेलवे ग्राउंड में सभा आयोजित की. रैली निकाली गयी. जो स्टेशन बाजार रोड, टनेल गेट, रांगापाडा, हरामडीह आदि इलाकों से गुजरी. सभा को जीतू राम टुडू, जर्नादन कोड़ा, दीप मोदी, मोतीलाल सोरेन, रामलाल टुडू, सुकू मुर्मू, बैघनाथ सोरेन, गुरूदास मार्डी, हीरालाल सारेन आदि ने संबोधित किया. श्री सोरेन ने कहा कि सिध्दू कानू को फ्रीडम फाइटर का दर्जा देना होगा. उसके जन्म दिवस को राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा करनी होगी. सीएनटीपी एक्ट तथा एससी एक्ट में संशोधन की मांग की गयी.
सालानपुर के कई इलाकों में मना हुल दिवस
रूपनारायणपुर. सालानपुर प्रखण्ड के कुसुम कनाली, कुंडलपाड़ा, मालबहाल, रामपुर, अल्लाडी आदि इलाकों में शनिवार को आदिवासियों ने हूल दिवस मनाया. आदिवासी पुरुष और महिलाएं पारंपरिक पोशाक और बाध्ययन्त्रों के साथ सामूहिक नृत्य करते हुए अपने इलाके की परिक्रमा की तथा सिधु और कानू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दोनों शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शुकुल हेम्ब्रम ने इसका नेतृत्व किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें