22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनुअल की मांग पर लोडिंग किया ठप

बराकर : बीसीसीएल के चांच विक्टोरिया क्षेत्र अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी में मशीन के बदले हैंड लोडिंग की मांग के समर्थन में चार सौ ठेका श्रमिकों ने मंगलवार को लोडिंग कार्य ठप कर दिया. जिससे कोलियरी परिसर में वाहनों की लंबी कतार लग गई. ठेका श्रमिकों के इस आंदोलन से कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा […]

बराकर : बीसीसीएल के चांच विक्टोरिया क्षेत्र अंतर्गत दामागोड़िया कोलियरी में मशीन के बदले हैंड लोडिंग की मांग के समर्थन में चार सौ ठेका श्रमिकों ने मंगलवार को लोडिंग कार्य ठप कर दिया. जिससे कोलियरी परिसर में वाहनों की लंबी कतार लग गई. ठेका श्रमिकों के इस आंदोलन से कंपनी को आर्थिक नुकसान हो रहा है, वहीं कोयला व्यवसायियों को भी नुकसान हो रहा है. दामागोड़िया कोलियरी में इस सप्ताह 90 हजार टन का वाशरी –थ्री तथा आरओएम का डिलेवरी ऑर्डर (डीओ) आया है.
उक्त कोयला व्यवसायियों को तीन महीने की समयावधि में उठाना होगा. निविदा के अनुसार कोयला लोडिंग का कार्य मशीन से होगा. मशीन की व्यवस्था व्यवसायियों को अपने स्तर से करनी होगी. प्रबंधन के इस निर्णय का विरोध वहां के ठेका श्रमिकों ने शुरू किया है. उनका कहना है कि दामागोड़िया कोलियरी से सटे पांच गांवों के बेरोजगार युवक ट्रक लोडिंग के कार्य से जुड़े हैं. जिससे वे अपने परिवार का भरण -पोषण करते हैं. अध्िक शिक्षित नहीं होने के कारण कोई दूसरा रोजगार भी नहीं मिलता है.
ऐसे में कमाई का यहीं एक साधन है. मशीन से लोडिंग होने पर सभी बेरोजगार हो जायेंगे. जबकि दामागोड़िया कोलियरी में दशकों से मैनुअल लोडिंग होती रही है. कोयला व्यवसायी सत्यप्रकाश सिंह, लालबाबू, राजीव जिदंल, कैलाश तिवारी, महेंद्र सिंह आदि ने कहा कि लोडिंग कार्य ठप्प हो जाने से उन्हें वाहन मालिकों को क्षतिपूर्ति देनी पड़ती है. समय से लोडिंग नहीं होने पर डीओ की मियाद भी खत्म हो जाती है. ऐसी स्थित में प्रबंधन को तुरंत कार्रवाई कर आंदोलन समाप्त कराने की कोशिश होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें