Advertisement
सोशल मीडिया में किया दूसरे की पत्नी का फोटो अपलोड
दुर्गापुर : सोशल मीडिया में इन दिनों फेक अकाउंट बनाकर दूसरी महिलाओ का चित्र अपलोड कर लोगों को गुमराह करने का सिलसिला जारी है. शनिवार को दुर्गापुर के दंपती ने साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज करायी. वे सिटी सेंटर इलाके के निवासी हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके रिश्तेदार ने सूचना दी कि […]
दुर्गापुर : सोशल मीडिया में इन दिनों फेक अकाउंट बनाकर दूसरी महिलाओ का चित्र अपलोड कर लोगों को गुमराह करने का सिलसिला जारी है. शनिवार को दुर्गापुर के दंपती ने साइबर क्राइम विभाग में शिकायत दर्ज करायी. वे सिटी सेंटर इलाके के निवासी हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके रिश्तेदार ने सूचना दी कि उनकी पत्नी का चित्र सोशल मीडिया में आपत्तिजनक तरीके से लोड है.
फेसबुक अकाउंटों की जांच शुरु की तो पाया कि मम्पी दास के अकाउंट में उसकी पत्नी का प्रोफ़ाइल चित्र लगा है. उन्होंने अकाउंट ऑपरेट करनेवाले से संपर्क कर चित्र लगाने का कारण पूछा और उसे डिलिट करने को कहा. उसने डिलिट कर दिया. दूसरे दिन उसी व्यक्ति ने दूसरे नाम से अकाउंट खोल कर उसमें फिर उनकी पत्नी का चित्र प्रोफाइल में लगा दिया. शिकायत करने जाने पर उसने दंपती को धमकी दी. इसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement