Advertisement
आप पर्यटक हैं और निर्देश नहीं मानते तो आप हो सकते हैं गिरफ्तार
हल्दिया : पर्यटकों के बेपरवाह रवैये की वजह से दीघा में समुद्र में नहाते वक्त होनेवालीं मौतों की तादाद बढ़ने पर अब प्रशासन ने कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. जिला पुलिस की ओर से फैसला किया गया है कि यदि पर्यटक निर्देश नहीं मानते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. प्रशासन सूत्रों […]
हल्दिया : पर्यटकों के बेपरवाह रवैये की वजह से दीघा में समुद्र में नहाते वक्त होनेवालीं मौतों की तादाद बढ़ने पर अब प्रशासन ने कड़ा कदम उठाने का फैसला किया है. जिला पुलिस की ओर से फैसला किया गया है कि यदि पर्यटक निर्देश नहीं मानते, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं.
दीघा-शंकरपुर उन्नयन पर्षद ने फैसला लिया है कि समुद्र के तट से कुछ दूरी पर 20 फुट ऊंचाई पर एक गुब्बारा लगाया जायेगा. यह सीमा का काम करेगा. जो इसे पार करेगा, उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पर्षद के मुताबिक ताजपुर-शंकरपुर में 15 गुब्बारे, मंदारमणि में 15 और दीघा के विभिन्न तटों पर 15 गुब्बारे लगाये जायेंगे. इसके लिए 46 लाख रुपये खर्च होंगे. उल्लेखनीय है कि गत 12 मई से दीघा में अब तक पांच पर्यटकों की मौत हो चुकी है. इनमें से चार की डूबने से मौत हुई है. गत मंगलवार को ही करया इलाके के रहनेवाले अजहर की मौत हुई थी. पर्यटकों द्वारा निर्देशों को न मानना इसका बड़ा कारण माना जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement