28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम जनता का आइवाश कर रही है ममता सरकार

रानीगंज : पेट्रोल, डीजल के मूल्य में हुयी वृद्धि के विरोध में डीवाईएफआई लोकल कमेटी ने नेताजी सुभाष स्टैच्यू के समीप पथ सभा का आयोजन किया. मौके पर डीवाईएफआई के जिला कमेटी सदस्य प्रशांत अधिकारी, हेमंत प्रभाकर, दिव्येंदू मुखर्जी सहित काफी संख्या में डीवाईएफआई कार्यकर्ता उपस्थित थे. संगठन के नेताओं ने कहा कि वर्ष 2008 […]

रानीगंज : पेट्रोल, डीजल के मूल्य में हुयी वृद्धि के विरोध में डीवाईएफआई लोकल कमेटी ने नेताजी सुभाष स्टैच्यू के समीप पथ सभा का आयोजन किया. मौके पर डीवाईएफआई के जिला कमेटी सदस्य प्रशांत अधिकारी, हेमंत प्रभाकर, दिव्येंदू मुखर्जी सहित काफी संख्या में डीवाईएफआई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संगठन के नेताओं ने कहा कि वर्ष 2008 में जब केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल के दाम बढ़ाये थे तब विरोधी पार्टी तृणमूल ने ममता बनर्जी के नेतृत्व में जमकर विरोध किया था. तत्कालीन वामफ्रंट सरकार ने पेट्रोल, डीजल पर राज्य सरकार की ओर से लगने वाले सेस (टैक्स) नहीं लेने का ऐलान कर दिया था. लेकिन वर्तमान समय में ममता सरकार पेट्रोल, डीजल के मूल्य में वृद्धि के प्रतिवाद का दिखावा कर जनता का आईवाश कर रही है. राज्य सरकार को मिलने वाला टैक्स वह किसी भी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहती है.
पेट्रोल, डीजल के दाम में इजाफा होने के कारण परिवहन खर्च बढ़ गया है. इस कारण दैनिक प्रयोग की वस्तुओं का मूल्य भी बढ़ गया है. सरकार की इस नीति का विरोध वामपंथी संगठन कर रहे हैं. पेट्रो पदार्थों के दाम में इजाफा के प्रतिवाद में वामपंथी संगठन एकजुट है. फ़िलहाल डीवाईएफआई लोकल कमेटी स्तर पर आंदोलन कर रहा है. जिला एवं राज्य स्तर पर भी इस आंदोलन का रूख अपनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें