18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी में प्रश्न पत्र मिलने से छात्रों का रिजल्ट बेहतर

आसनसोल : उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष हिंदी में प्रश्नपत्र आने से परीक्षा परिणाम बेहतर हुए. इस वर्ष एचएस में प्रश्न पत्र हिंदी में आने से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने में काफी आसानी हुई. परिणामस्वरूप हिंदी स्कूलों के परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुए. विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को परीक्षा […]

आसनसोल : उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस वर्ष हिंदी में प्रश्नपत्र आने से परीक्षा परिणाम बेहतर हुए. इस वर्ष एचएस में प्रश्न पत्र हिंदी में आने से परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने में काफी आसानी हुई. परिणामस्वरूप हिंदी स्कूलों के परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर हुए. विभिन्न स्कूलों में शुक्रवार को परीक्षा का अंक पत्र लेने आने वाले स्टूडेंटस में इस बात को लेकर संतुष्टी दिखी.
स्टूडेंटसों ने बताया कि हिंदी में प्रश्न पत्र आने से उन्हें प्रश्नों को समझने में आसानी हुई. दयानंद विधालय (एचएस) के टीआइसी मृत्युंजय कुमार सिंह ने छात्रों को अंक प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि इस बार एचएस में हिंदी में प्रश्न पत्र आने का लाभ हिंदी माध्यम स्कूलों के स्टूडेंटस को मिला. इस बार उनके स्कूल का परिणाम पहले के अपेक्षा काफी बेहतर रहा. स्टूडेंटसों ने काफी आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दी और उनका प्रदर्शन बेहतर रहा.
डीएवी हाई स्कूल एचएस बुधा के टीआइसी उपेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि हिंदी में प्रश्न पत्र आने से इस वर्ष उनके स्कूल के स्टूडेंटस का प्रदर्शन पिछले वर्ष की तुलना में सराहनीय रहा. आर्यकन्या उच्च विधालय की टीआइसीउर्मिला ठाकुर ने कहा कि हिंदी भाषी अभिभावकों की मांग को स्वीकार करते हुए शिक्षा विभाग ने इस वर्ष एचएस में हिंदी में प्रश्न पत्र दिये.
परिणामस्वरूप उनके स्कूल का परीक्षा परिणाम काफी बेहतर रहा और शत प्रतिशत रहा. हिंदी भाषी स्टूडेंटस को प्रश्नों को समझने में आसानी हुई और वे ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को हल कर सके.श्री गुरूनानक गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधनाध्यापिका सायदा परवीन ने कहा कि हिंदी में आये प्रश्नों को स्टूडेंटस ने आसानी से समझ लिया ओर कम समय में ज्यादा प्रश्न के उत्तर लिख पाये. स्कूल की छात्रा प्रीति सिंह ने कहा किभूगोल विषय के प्रशन पत्र समझने में आसानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें